ETV Bharat / state

कोरिया: सहकारी सेवा केंद्र से 748 बोरी DAP गायब, प्रबंधक और अध्यक्ष पर FIR

कलेक्टर के निर्देश पर सहकारी समिति के प्रबंधक और अध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है. सहकारी सेवा केंद्र सोनहत से 748 बोरी डीएपी और 25 बोरी एनपीके गायब होने का आरोप है. आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

748 बोरी DAP गायब
author img

By

Published : May 15, 2019, 9:57 AM IST

Updated : May 15, 2019, 2:15 PM IST

कोरिया: सोनहत सहकारी समिति की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिसपर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर के निर्देश पर सहकारी समिति के प्रबंधक और अध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है. सहकारी सेवा केंद्र सोनहत से 748 बोरी डीएपी और 25 बोरी एनपीके गायब होने का आरोप है.

748 बोरी DAP गायब

वाट्सएप ग्रुप में चोरी की घटना वायरल
दो हफ्ते पहले कोरिया के सोनहत क्षेत्र में वाट्सएप ग्रुप में चोरी की एक घटना वायरल हुई थी. जिसमें 30 अप्रैल की रात 2 से 3 बजे अल्ट्राटेक लिखी एक गाड़ी से उर्वरक खाद परिवहन की बात सामने आ रही थी. जिसपर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर भोसकर विलास संदीपन ने 3 सदस्यीय जांच टीम गठित जांच के निर्देश दिए थे.

सहकारी सेवा केंद्र को लाखों का चूना
जांच टीम ने सहकारी सेवा केंद्र सोनहत में जांच के दौरान समिति के स्टॉक से 748 बोरी डीएपी और 25 बोरी एनपीके कम पाया. जिसकी कीमत लगभग 10 लाख 62 हजार 300 रुपये बताई जा रही है. जांच में स्टॉक कम होने की शिकायत पर नोडल अधिकारी पीसी गुप्ता ने सोनहत थाना में प्रबंधक और अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

कोरिया: सोनहत सहकारी समिति की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिसपर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर के निर्देश पर सहकारी समिति के प्रबंधक और अध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है. सहकारी सेवा केंद्र सोनहत से 748 बोरी डीएपी और 25 बोरी एनपीके गायब होने का आरोप है.

748 बोरी DAP गायब

वाट्सएप ग्रुप में चोरी की घटना वायरल
दो हफ्ते पहले कोरिया के सोनहत क्षेत्र में वाट्सएप ग्रुप में चोरी की एक घटना वायरल हुई थी. जिसमें 30 अप्रैल की रात 2 से 3 बजे अल्ट्राटेक लिखी एक गाड़ी से उर्वरक खाद परिवहन की बात सामने आ रही थी. जिसपर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर भोसकर विलास संदीपन ने 3 सदस्यीय जांच टीम गठित जांच के निर्देश दिए थे.

सहकारी सेवा केंद्र को लाखों का चूना
जांच टीम ने सहकारी सेवा केंद्र सोनहत में जांच के दौरान समिति के स्टॉक से 748 बोरी डीएपी और 25 बोरी एनपीके कम पाया. जिसकी कीमत लगभग 10 लाख 62 हजार 300 रुपये बताई जा रही है. जांच में स्टॉक कम होने की शिकायत पर नोडल अधिकारी पीसी गुप्ता ने सोनहत थाना में प्रबंधक और अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

Intro:एंकर - कोरिया जिले के कलेक्टर भोसकर विलास संदीपन के निर्देश पर सहकारी समिति सोनहत के प्रबंधक व अध्यक्ष के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हुई है । Body:आपको बता दे की
दो हप्ते पूर्व कोरिया जिले के सोनहत क्षेत्र से व्हाट्सअप ग्रुप में चोरी की घटना वायरल हुई थी । जिसमे 30 अप्रैल की रात 2 से 3 बजे अल्ट्राटेक लिखी वाहन से उर्वरक खाद परिवहन
की बात सामने आ थी । जिसे संज्ञान में लेते हुए कोरिया कलेक्टर भोष्कर विलास संदीपन के द्वारा तीन सदस्यी जांच टीम गठित कर निष्पक्ष जांच के लिए आदेश दिया था । जांच
टीम ने सहकारी सेवा केंद्र सोनहत में जांच पड़ताल करते हुए समिति के स्टॉक में 748 बोरी डीएपी एवं 25 बोरी एनपीके की कमी पाई गई जिसकी कीमत लगभग 10 लाख 62 हजार
300 रुपए आकी गई। जांच में स्टाक कम पाए जाने पर नोडल अधिकारी पी.सी.गुप्ता ने सोनहत थाना में प्रबंधक व अध्यक्ष पर एफ आई आर दर्ज की गई।

बाईट- जनक राम कूररे(थाना प्रभारी ,सोनहत ) Conclusion:जिसके बाद पुलिस मामला
पंजीबद्ध करते हुए मामले से जुड़े दस्तावेजो की जप्ती कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
Last Updated : May 15, 2019, 2:15 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.