ETV Bharat / state

ट्रक में MP से छिपाकर लाई जा रही 50 लाख रुपए की शराब जब्त, आरोपी फरार

पूरे सरगुजा संभाग में नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चल रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने सर्चिंग के दौरान 320 पेटी शराब जब्त की है, जिसकी कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है.

liquor seized in koriya
शराब जब्त
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 12:45 PM IST

Updated : Nov 17, 2020, 1:07 PM IST

कोरिया: सरगुजा संभाग में पुलिस ने अब नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. पूरे संभाग में नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है. इसी कड़ी में कोरिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार रात को चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 2 हजार 755 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक, ट्रक हरियाणा से होते हुए मध्यप्रदेश के रास्ते कोरिया जा रहा था. फिलहाल पुलिस ट्रक ड्राइवर और मालिक की तलाश कर रही है.

50 लाख रुपए की शराब जब्त

कोरिया एसपी चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में अवैध शराब लेकर मध्यप्रदेश के रास्ते कोरिया लाया जा रहा है. सूचना के आधार पर नेशनल हाईवे 43 पर टीम बनाकार सर्चिंग की जा रही थी. इस दौरान एक ट्रक के मनेन्द्रगढ़ से कोरिया जाने की सूचना मिली. सूचना पर पुलिस ने ट्रक का पीछा किया. पुलिस को पीछे आता देख आरोपी ट्रक को पेट्रोल पंप के सामने खड़ा कर भाग गए. चेकिंग के दौरान पुलिस ने ट्रक से 320 पेटी शराब जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है.

पढ़ें: SPECIAL: नशे के कारोबार पर खाकी का शिकंजा, 32 गिरफ्तार, लाखों का 'माल' बरामद

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश कर रही है. बीते 2 महीने में सरगुजा पुलिस ने 32 लोगों से सवा दस लाख रुपये से ज्यादा का गांजा, ब्राउन शुगर, नशीली दवाईयां जब्त की है, जबकि करीब 100 लोगों से सवा दो लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की गई है.

एनडीपीएस एक्ट में 32 गिरफ्तार

सरगुजा पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के आंकड़ों पर नजर डालें, तो जिले में पिछले दो महीने में-

  • 28 केस में 32 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिनसे 10 लाख 25 हजार 218 रुपये के नशे का सामान जब्त किया गया.
  • गांजे के 12 मामलों में 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 1 लाख 74 हजार 700 रुपए का गांजा बरामद किया गया.
  • 3 केस में 3 आरोपियों से 8 नग गांजे के पौधे बरामद किये गये, जिसकी कीमत 1 लाख 36 हजार 200 रुपये है.
  • पुलिस ने 6 केस में 6 लोगों से 35.505 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की, जिसकी कीमत 6 लाख 30 हजार आंकी गई.

नशीली दवाईयों की बात करें, तो 7 केस में 9 आरोपियों से 1,529 इंजेक्शन, 59 कफ सिरप, 3,965 टैब्लेट जब्त किया गया, जिसकी कीमत 84 हजार रुपये बताई जा रही है.

अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई, 976 लीटर शराब जब्त

नशे के खिलाफ चल रहे पुलिस के इस अभियान में अवैध शराब बिक्री पर भी बड़ी कार्रवाई की गई है. पिछले दो महीने में 101 केस दर्ज हुए हैं. 108 लोगों को अवैध शराब बेचते गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों से 976 लीटर शराब जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत 88 हजार 700 रुपए बताई जा रही है. इसके अलावा सरगुजा पुलिस ने 209 लीटर अवैध विदेशी शराब भी जब्त की है, जिसकी कीमत 1 लाख 37 हजार 628 रुपए है. इस मामले में आरोपियों के पास से 2 बाइक और एक कार भी जब्त की गई है.

कोरिया: सरगुजा संभाग में पुलिस ने अब नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. पूरे संभाग में नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है. इसी कड़ी में कोरिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार रात को चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 2 हजार 755 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक, ट्रक हरियाणा से होते हुए मध्यप्रदेश के रास्ते कोरिया जा रहा था. फिलहाल पुलिस ट्रक ड्राइवर और मालिक की तलाश कर रही है.

50 लाख रुपए की शराब जब्त

कोरिया एसपी चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में अवैध शराब लेकर मध्यप्रदेश के रास्ते कोरिया लाया जा रहा है. सूचना के आधार पर नेशनल हाईवे 43 पर टीम बनाकार सर्चिंग की जा रही थी. इस दौरान एक ट्रक के मनेन्द्रगढ़ से कोरिया जाने की सूचना मिली. सूचना पर पुलिस ने ट्रक का पीछा किया. पुलिस को पीछे आता देख आरोपी ट्रक को पेट्रोल पंप के सामने खड़ा कर भाग गए. चेकिंग के दौरान पुलिस ने ट्रक से 320 पेटी शराब जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है.

पढ़ें: SPECIAL: नशे के कारोबार पर खाकी का शिकंजा, 32 गिरफ्तार, लाखों का 'माल' बरामद

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश कर रही है. बीते 2 महीने में सरगुजा पुलिस ने 32 लोगों से सवा दस लाख रुपये से ज्यादा का गांजा, ब्राउन शुगर, नशीली दवाईयां जब्त की है, जबकि करीब 100 लोगों से सवा दो लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की गई है.

एनडीपीएस एक्ट में 32 गिरफ्तार

सरगुजा पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के आंकड़ों पर नजर डालें, तो जिले में पिछले दो महीने में-

  • 28 केस में 32 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिनसे 10 लाख 25 हजार 218 रुपये के नशे का सामान जब्त किया गया.
  • गांजे के 12 मामलों में 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 1 लाख 74 हजार 700 रुपए का गांजा बरामद किया गया.
  • 3 केस में 3 आरोपियों से 8 नग गांजे के पौधे बरामद किये गये, जिसकी कीमत 1 लाख 36 हजार 200 रुपये है.
  • पुलिस ने 6 केस में 6 लोगों से 35.505 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की, जिसकी कीमत 6 लाख 30 हजार आंकी गई.

नशीली दवाईयों की बात करें, तो 7 केस में 9 आरोपियों से 1,529 इंजेक्शन, 59 कफ सिरप, 3,965 टैब्लेट जब्त किया गया, जिसकी कीमत 84 हजार रुपये बताई जा रही है.

अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई, 976 लीटर शराब जब्त

नशे के खिलाफ चल रहे पुलिस के इस अभियान में अवैध शराब बिक्री पर भी बड़ी कार्रवाई की गई है. पिछले दो महीने में 101 केस दर्ज हुए हैं. 108 लोगों को अवैध शराब बेचते गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों से 976 लीटर शराब जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत 88 हजार 700 रुपए बताई जा रही है. इसके अलावा सरगुजा पुलिस ने 209 लीटर अवैध विदेशी शराब भी जब्त की है, जिसकी कीमत 1 लाख 37 हजार 628 रुपए है. इस मामले में आरोपियों के पास से 2 बाइक और एक कार भी जब्त की गई है.

Last Updated : Nov 17, 2020, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.