कोरिया: विकासखण्ड भरतपुर के ग्राम पंचायत च्यूल में बिजली की चपेट (lightning ) में आने से 5 मवेशियों की मौत हो गई. शुक्रवार को ग्राम पंचायत च्यूल का एक चरवाहा गांव के ही मवेशियों को लेकर जंगल में चराने गया था. इसी दौरान तेज बारिश होन लगी. अचानक जोरदार गरज के साथ बिजली कड़की और इसकी चपेट में मवेशी आ गए.
बिजली गिरने से 5 मवेशियों की मौत हो गई. जिसमे ग्राम पंचायत च्यूल के निवासी कंधई लाल यादव के 3 मवेशी और बीरबहादुर सिंह की 2 बैल की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही गांव के सरपंच तिलकधारी सिंह ग्रामीणों के साथ घटना स्थल में पहुंचे. जिसके बाद घटना की जानकारी पशु चिकित्सा अधिकारी भरतपुर को दी गई. जिसके बाद पशु चिकित्सक अधिकारी एम.बी सिंह बघेल के द्वारा मवेशियों का पोस्टमार्टम किया गया.
आकाशीय बिजली गिरने से भारत में हर दिन औसतन चार से अधिक लोगों की मौत
आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से भारत में हर दिन औसतन चार से अधिक लोगों की मौत हो रही है. बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में आकाशीय बिजली गिरने से मौत के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से क्लाइमेट रेसिलियंट ऑब्जर्विंग सिस्टम प्रमोशन काउंसिल द्वारा तैयार की गई 'बिजली गिरने के संबंध में वार्षिक रिपोर्ट' में यह बात सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार, एक अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक देश के विभिन्न राज्यों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में 1611 लोगों की मौत हुई. इस प्रकार, देश में आकाशीय बिजली गिरने से हर दिन औसतन चार से अधिक लोगों की मौत हो रही है.
रिपोर्ट के अनुसार, एक अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक आकाशीय बिजली गिरने से बिहार में 401 लोगों की मौत हुई जबकि उत्तर प्रदेश में 238, मध्यप्रदेश में 228, ओडिशा में 156, झारखंड में 132, छत्तीसगढ़ में 72 लोगों की मौत हुई. इसके कारण महाराष्ट्र में 58 और कर्नाटक में 54 लोगों की मौत हुई.
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2019 में देश के विभिन्न राज्यों में आकाशीय बिजली गिरने की कुल 47.69 लाख घटनाएं सामने आईं जो वर्ष 2020 में बढ़कर 63.30 लाख हो गईं. वर्ष 2021 में जून माह तक देश में आकाशीय बिजली गिरने के 27.87 लाख मामले सामने आए . इस प्रकार, पिछले ढाई वर्षों में देश में आकाशीय बिजली गिरने की 1.38 करोड़ घटनाएं दर्ज की गईं.
इसमें कहा गया है कि वर्ष 2019 की तुलना में 2020 में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में 25 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई जबकि वर्ष 2021 में जून तक पिछले वर्ष की समान अवधि से तुलना करने पर ऐसी घटनाओं में 10 प्रतिशत की कमी का पता चलता है.