कोरियाः जिले के वनांचल क्षेत्र कोटाडोल थाना अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ गांजा और शराब की बिक्री करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से लगभग 45000 रुपयों का गांजा और शराब बरामद (Hemp and liquor Recover) किया गया है. पुलिस (police) द्वारा ड्रग्स एवं नारकोटिक्स (Narcotics) के विरुद्ध प्रारंभ किऐ गये 'निजात' अभियान ('Nijaat' campaign) के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक (SP) संतोष सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Additional Superintendent of Police) मधुलिका सिंह व एसडीओपी (SDOP) राकेश कुर्रे मनेंद्रगढ़ के निर्देशन में निरन्तर कार्रवाई की जा रही है.
इसी तारतम्य में 4 सितम्बर 2021 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम कमर्जी बहेरा में अंर्तराज्यीय गांजा तस्कर पिंटू उर्फ अमीर सिंह के पास से मादक पदार्थ गांजा (1 किलो 340 ग्राम) जब्त किया गया. इसकी कीमत लगभग 6000 रुपये बताई गई है. गांजा को जब्त कर अपराध (Crime) धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत विवेचना में लिया गया और आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
फर्जी जमीन के कागजात दिखाकर ठगों ने 20 लाख में बेच दी दूसरे की जमीन, 3 आरोपी गिरफ्तार
खुद के दुकान में बेचने के लिये रखा था नशे का 'सामान'
पुलिस से अनुसार आरोपी पिंटु उर्फ अमीर सिंह के पास से किराना दुकान में अवैध देशी प्लेन मध्य प्रदेश की मार्का लगी शराब 23 पाव, महुआ शराब 06 लीटर 140 मिलीलीटर बरामद की गई. शराब को आरोपी के द्वारा खुद के दुकान में बेचने के लिये रखा हुआ था. जिसकी कीमत लगभग 1910 रुपये आंकी गई. आरोपी के पास से शराब को जब्त कर अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत विवेचना में लिया गया. एक अन्य प्रकरण में 4 सितम्बर 2021 को मुखबिर से प्राप्त सुचना के आधार पर अंर्तराज्यीय गांजा तस्कर कमलेश तिवारी उर्फ़ लालु निवासी बिछियाटोला थाना केल्हारी निवासी को ग्राम कमर्जी में मोटरसाइकिल क्रमांक MP65M-4031 एवं 1 किलो 600 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत लगभग 7500 रुपये कुल कीमत 37500 रुपये जब्त किया गया और आरोपी को गिरफ्तार किया गया. अपराध धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत विवेचना में लिया गया।