कोरिया: मंगलवार को जनकपुर स्थित मुख्तार खान की बाड़ी में 12 फीट का अजगर घुस आया. अजगर ने मुर्गीबाड़े में मौजूद एक मुर्गे को निवाला बना लिया. बाड़े में स्थित अन्य मुर्गियों के शोरगुल के बाद इसकी जानकारी घर वालों को हुई, जिसके बाद बाड़ी में अजगर के घुसने की जानकारी आसपास के लोगों को लगी और घर वालों और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर बारह फीट अजगर को पकड़कर वन कर्मियों को सौंप दिया.
पढ़ें- कोरिया : विशालकाय अजगर ने महिला पर किया हमला, भागकर बचाई जान
अजगर निकलने की खबर धीरे-धारे गांव में आग की तरह फैल गई, जिसके बाद लोग बड़ी संख्या में अजगर को देखने के लिए उपस्थित हो गए. अजगर को पकड़ने के दौरान घर वालों को कड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. घर वालों का कहना था कि छोटे-छोटे बच्चों को निगलने के लिए दौड़ा. तभी हिम्मत करके अजगर को पकड़ लिया और वन विभाग के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी गई.
ये भी देखें- VIDEO: निजी स्कूल के कंप्यूटर कक्ष में मिला 20 फीट का अजगर, स्टाफ में हड़कंप
जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया
सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचा और अजगर को बोरे में भरकर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया. विभाग के अधिकारी ने बताया कि अजगर की लंबाई करीब बारह फिट और भारी-भरकम था. बता दें, वनांचल क्षेत्र होने की वजह से यहां सांप का डेरा रहता है. साथ ही बारिश के दिनों में सांपों का डर ज्यादा बना रहता है. इससे पहले भी जिले के कई इलाकों में घरों में या अन्य स्थानों में अजगर निकलने के मामले सामने आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें- सूरजपुर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्यद्वार पर मिला अजगर, मचा हड़कंप