बता दें कि कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत कठोतिया के शंकरगढ़ में जल संसाधन विभाग के इंजीनियर वीएस साहू डैम निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जहां मजदूरों ने इंजीनियर साहब से सिर्फ छड़ बांधने को लेकर सवाल पूछा तो वीएस साहू भड़क गए और मजदूरों के साथ मारपीट कर गाली-गलौज की. ये आरोप वहां काम करने वाले मजदूरों ने लगाया.
VIDEO: मजदूरों ने इंजीनियर पर लगाया आरोप
कोरिया कलेक्टर को दी गई मामले की जानकारी
मजदूर ने मनेन्द्रगढ़ थाने में पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच करने की बात कही. मामले की जानकारी कोरिया कलेक्टर को भी दी गई, उनके द्वारा बताया गया कि उन्हें अभी इसकी जानकारी हुई, इंजीनियर से जानकारी लेने के बाद ही वे कुछ बता पाएंगे.
पुलिस ने क्या कहा
पुलिस ने बताया कि मजदूरों की शिकायत दर्ज कर ली गई है, क्योंकि मजदूर आदिवासी हैं और उनके द्वारा बैकुंठपुर आदिमजाति थाने में भी शिकायत की गई है. मजदूरों का बयान लिया जा रहा है. मामले की जांच कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.