मुंगेली: जिले के लोरमी इलाके में मंगलवार को एक ऐसा नजारा दिखा कि मशहूर हिन्दी फिल्म शोले की यादें ताजा हो गई. एक सिरफिरा युवक पानी की टंकी के ऊपर चढ़कर अपनी शादी कराने की मांग करने लगा. लेकिन उसकी मांग को लोग ठीक तरह से समझ पाते तभी वहां मौजूद मधुमक्खियों के झुंड ने युवक पर हमला कर दिया.
घटना में टंकी पर चढ़े युवक समेत 3 अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से दो को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शादी की मांग कर रहा था युवक
मामला लोरमी के वार्ड क्रमांक 7 का है. यहां स्थित पानी टंकी पर कुछ लोगों ने एक युवक को टंकी के ऊपर चढ़ा हुआ देखा. लगभग 100 फीट की ऊंचाई पर युवक को देख वहां भीड़ जमा हो गई. युवक खुद की शादी कराने की मांग कर रहा था.
मधुमक्खियों ने किया हमला
वहां मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी लेकिन, पुलिस सूचना के बाद भी समय से मौके पर नही पहुंच पाई. इसी दौरान युवक की जान बचाने के लिए 3 युवक पीछे से ऊपर चढ़ने लगे. तभी टंकी पर मौजूद मधुमक्खियों ने उनपर हमला कर दिया. वहां मौजूद राकेश दुबे और विश्वास दुबे नाम के चाचा-भतीजे साहस दिखाते हुए कंबल लेकर दौड़े और युवकों को बचाया.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
सिरफिरे युवक को बचाने टंकी पर चढ़ रहे युवक ने किसी तरह जान बचाई. इस दौरान मधुमक्खियों ने दोनों युवकों को कई जगह काटकर घायल कर दिया. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके का फायदा उठाकर टंकी के ऊपर चढ़ा युवक नीचे उतरकर चुपचाप फरार हो गया.