ETV Bharat / state

सनकी युवक पानी की टंकी पर चढ़ कर रहा था शादी की मांग,तभी मधुमक्खियों नें कर दिया कुछ ऐसा - undefined

लोरमी इलाके में एक सिरफिरा युवक अपनी शादी कराने की मांग को लेकर टंकी पर चढ़ गया. लेकिन वहां मौजूद मधुमक्खियों के झुंड ने युवक पर हमला कर दिया.

youth was demanding to get married after climbing on the tank in mungeli
टंकी पर चढ़कर शादी कराने की मांग कर रहा था युवक
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 8:20 PM IST

Updated : Dec 4, 2019, 8:33 AM IST

मुंगेली: जिले के लोरमी इलाके में मंगलवार को एक ऐसा नजारा दिखा कि मशहूर हिन्दी फिल्म शोले की यादें ताजा हो गई. एक सिरफिरा युवक पानी की टंकी के ऊपर चढ़कर अपनी शादी कराने की मांग करने लगा. लेकिन उसकी मांग को लोग ठीक तरह से समझ पाते तभी वहां मौजूद मधुमक्खियों के झुंड ने युवक पर हमला कर दिया.

एक सिरफिरा युवक अपनी शादी कराने की मांग को लेकर टंकी पर चढ़ गया

घटना में टंकी पर चढ़े युवक समेत 3 अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से दो को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शादी की मांग कर रहा था युवक

मामला लोरमी के वार्ड क्रमांक 7 का है. यहां स्थित पानी टंकी पर कुछ लोगों ने एक युवक को टंकी के ऊपर चढ़ा हुआ देखा. लगभग 100 फीट की ऊंचाई पर युवक को देख वहां भीड़ जमा हो गई. युवक खुद की शादी कराने की मांग कर रहा था.

मधुमक्खियों ने किया हमला

वहां मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी लेकिन, पुलिस सूचना के बाद भी समय से मौके पर नही पहुंच पाई. इसी दौरान युवक की जान बचाने के लिए 3 युवक पीछे से ऊपर चढ़ने लगे. तभी टंकी पर मौजूद मधुमक्खियों ने उनपर हमला कर दिया. वहां मौजूद राकेश दुबे और विश्वास दुबे नाम के चाचा-भतीजे साहस दिखाते हुए कंबल लेकर दौड़े और युवकों को बचाया.

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

सिरफिरे युवक को बचाने टंकी पर चढ़ रहे युवक ने किसी तरह जान बचाई. इस दौरान मधुमक्खियों ने दोनों युवकों को कई जगह काटकर घायल कर दिया. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके का फायदा उठाकर टंकी के ऊपर चढ़ा युवक नीचे उतरकर चुपचाप फरार हो गया.

मुंगेली: जिले के लोरमी इलाके में मंगलवार को एक ऐसा नजारा दिखा कि मशहूर हिन्दी फिल्म शोले की यादें ताजा हो गई. एक सिरफिरा युवक पानी की टंकी के ऊपर चढ़कर अपनी शादी कराने की मांग करने लगा. लेकिन उसकी मांग को लोग ठीक तरह से समझ पाते तभी वहां मौजूद मधुमक्खियों के झुंड ने युवक पर हमला कर दिया.

एक सिरफिरा युवक अपनी शादी कराने की मांग को लेकर टंकी पर चढ़ गया

घटना में टंकी पर चढ़े युवक समेत 3 अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से दो को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शादी की मांग कर रहा था युवक

मामला लोरमी के वार्ड क्रमांक 7 का है. यहां स्थित पानी टंकी पर कुछ लोगों ने एक युवक को टंकी के ऊपर चढ़ा हुआ देखा. लगभग 100 फीट की ऊंचाई पर युवक को देख वहां भीड़ जमा हो गई. युवक खुद की शादी कराने की मांग कर रहा था.

मधुमक्खियों ने किया हमला

वहां मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी लेकिन, पुलिस सूचना के बाद भी समय से मौके पर नही पहुंच पाई. इसी दौरान युवक की जान बचाने के लिए 3 युवक पीछे से ऊपर चढ़ने लगे. तभी टंकी पर मौजूद मधुमक्खियों ने उनपर हमला कर दिया. वहां मौजूद राकेश दुबे और विश्वास दुबे नाम के चाचा-भतीजे साहस दिखाते हुए कंबल लेकर दौड़े और युवकों को बचाया.

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

सिरफिरे युवक को बचाने टंकी पर चढ़ रहे युवक ने किसी तरह जान बचाई. इस दौरान मधुमक्खियों ने दोनों युवकों को कई जगह काटकर घायल कर दिया. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके का फायदा उठाकर टंकी के ऊपर चढ़ा युवक नीचे उतरकर चुपचाप फरार हो गया.

Intro:एक्सक्लूसिव फुटेज
मुंगेली- जिले के लोरमी इलाकें में आज उस वक्त मशहूर हिन्दी फिल्म शोले की याद ताजा हो गई जब युवक पानी की टंकी के उपर चढ़कर अपनी शादी करानें की मांग करने लगा। लेकिन इसके पहले की उसकी मांग को लोग ठीक तरह से समझ भी पाते टंकी पर मौजूद मधुमक्खियों के झुण्ड नें युवक पर हमला कर दिया. इस घटना में टंकी पर चढ़े युवक समेत 3 अन्य लोग घायल हो गये। जिनमें से दो को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। Body:लोरमी इलाकें में आज युवक पानी टंकी के उपर चढ़कर लोगों से अपनी शादी करानें की मांग कर रहा था। इसी दौरान युवक को बचानें के लिए पानी टंकी के उपर चढ़ रहे 3 युवकों के उपर मधुमक्खियों नें हमला कर दिया। इस घटना में 3 युवक समेत टंकी के उपर चढ़ा युवक भी मधुमक्खियों के काटनें से घायल हो गया। जिसके बाद दो युवकों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए 50 बिस्तर अस्पताल में दाखिल कराया गया। मामला लोरमी के वार्ड क्रमांक 7 का है। यहां पर स्थित पानी टंकी पर कुछ लोगो नें एक युवक को टंकी के उपर चढ़ा देखा। लगभग 100 फीट की उंचाई पर स्थित पानी टंकी पर युवक को चढ़ा देखकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। युवक टंकी के उपर से खुद की शादी करानें की मांग कर रहा था। आसपास के लोगों नें इसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन पुलिस सूचना के बाद भी मौके पर समय पर नही पहुंच पायी। इसी दौरान टंकी के उपर चढ़े युवक की जान बचानें के लिए 3 युवक पीछे से उपर चढ़ने लगे। इसी दौरान टंकी पर मौजूद मधुमक्खियों नें इन पर हमला कर दिया।इस घटना से आसपास जमा सैकड़ो स्कूली बच्चों और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद बचाव के लिए टंकी पर चढ़ रहे युवक किसी तरह जान बचाकर टंकी से नीचे उतरे। इस दौरान मधुमक्खियों नें इन युवकों को कई जगह पर काटकर घायल कर दिया। Conclusion:इन्होनें बचाई जान
जिस वक्त 3 युवक टंकी पर चढ़े सिरफिरे युवक को बचानें के लिए टंकी पर चढ़ रहे थे। उस वक्त नीचे लोगों की भारी भीड़ जमा थी। इसी दौरान अचानक ही मधुमक्खियों नें बचाव के लिए उपर चढ़ रहे युवकों को पर हमला कर दिया। अचानक मधुमक्खियों के हमले से टंकी के नीचे अफरा-तफरी मच गई। सब जान बचाकर इधऱ-उधर भागनें लगे। इस बीच टंकी के पास ही स्थित राकेश दुबे औऱ विश्वास दुबे नाम के चाचा-भतीजे नें साहस का परिचय देते हुए अपनें घरों से कंबल लेकर निकले औऱ मधुमक्खियों की चपेट में आ गये युवकों के उपर कंबल ड़ालकर उन्हे किसी तरह बचाया। इस दौरान कुछ मधुमक्खियों नें उनपर भी हमला किया। वहीं मौके का फायदा उठाकर टंकी के उपर चढ़ा युवक नीचे उतरकर चुपचाप फरार हो गया। जिससे युवक के संबंध में जानकारी नही मिल सकी है।
बाइट-1-सोनू साकत (घायल युवक)

रिपोर्ट-शशांक दुबे,ईटीवी भारत मुंगेली

Last Updated : Dec 4, 2019, 8:33 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.