कोरबा: कोरबा बालको मार्ग पर डेंगू नाला पुल के पास कुछ लोगों द्वारा अस्थाई रूप से दुकान लगाकर मछली बेचा जा रहा था. इस अतिक्रमण को हटाने आज निगम अधिकारी और कर्मचारी (Youth did drama on removing encroachment) पहुंचे थे. इसी दौरान मछली व्यवसाय करने वाला एक युवक आकाश शाह दुकान हटाए जाने के विरोध में वहां एक पेड़ पर चढ़कर काफी हंगामा करने लगा. फिलहाल पुलिस अधिकारी के मौके पर पहुंचने के बाद युवक को समझा कर पेड़ से उतार लिया गया है.
निगम पर लगाया परेशान करने का आरोप: युवक का आरोप है कि "निगम अधिकारी कर्मचारियों द्वारा बार बार उन्हें परेशान किया जा रहा है. आज जब वह अपने व्यवसाय में लगा हुआ था, तभी निगम कर्मचारी वहां पहुंचे और मछली और गाड़ी को जब्त कर लिया." जिससे वह परेशान होकर पेड़ पर चढ़ गया और अपनी गाड़ी को वापस करने की बात कहने लगा.
यह भी पढ़ें: फिर डायल 112 में गूंजी बच्चे की किलकारी
अतिक्रमण के खिलाफ हुई कार्रवाई: कोरबा नगर निगम (Korba Municipal Corporation) तोडूदस्ता प्रभारी योगेश राठौर ने बताया कि "नगर निगम इलाके के सड़क किनारे बेजा कब्जाधारियों को हटाने की कार्रवाई (removing encroachment in korba) की जा रही है. इस युवक को भी दुकान हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन उसके बाद भी दुकान नहीं हटाया जा रहा था. जिसके बाद आज निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है." युवक के आरोप पर प्रभारी योगेश राठौर ने कहा कि "युवक के तमाम आरोप गलत हैं."
वैधानिक कार्रवाई की जा रही: रामपुर चौकी प्रभारी कृष्णा साहू ने बताया कि "निगम द्वारा सड़क किनारे कब्जा हटाने की कार्रवाई की जा रही थी. इस दौरान युवक पेड़ पर चढ़ गया. पुलिस के समझाईश के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा लिया गया है.जिसके बाद उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है."