कोरबा: नाबालिग ने अपने साथ पढ़ने वाली आठवीं की स्टूडेंट पर ब्लेड से हमला कर दिया था. यह मामला उरगा थाना के गांव फरसवानी के सरकारी स्कूल का है. स्कूल की दहलीज पर ही छात्रा के गले पर ब्लेड से वार करने के बाद 16 साल का लड़का अब भी फरार है. पुलिस लड़के की तलाश कर रही है. हालांकि पीड़ित छात्रा की हालत अब खतरे से बाहर है.
यह भी पढ़ें: जांजगीर चांपा में लव, सेक्स और धोखा: नंदोई के साथ मिलकर प्रेमिका ने की प्रेमी की हत्या
पीड़ित छात्रा ने देख लिया था चोरी करते: 16 साल के जिस लड़के ने नाबालिग लड़की पर ब्लेड से वार किया है. वह अपने कुछ दोस्तों के साथ बीती रात एक घर में चोरी करने की नीयत से दाखिल हुआ था. तब इसी लड़की ने उसे देख लिया था. रात को ही नाबालिग लड़के ने छात्रा को जुबान बंद रखने की धमकी दी थी. अगली सुबह छात्रा का स्कूल जाते वक्त रास्ता रोका और उसे खींचने का प्रयास किया. फिर उसके गले पर ब्लेड से वार कर दिया. इसके तुरंत बाद नाबालिग लड़का अपने कुछ और दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गया.
पिता की हो चुकी है मौत, मां रहती है दूसरे राज्य में: जिस लड़के ने 14 वर्षीय नाबालिग पर हमला किया है, उसकी उम्र भी 16 वर्ष है. आरोपी लड़के के पिता का निधन हो चुका है जबकि उसकी मां दूसरे राज्य में मजदूरी करती है. लड़का अपने मामा के यहां रहता है. उसे नशे की लत भी है. छोटी-मोटी चोरियों में भी उसके संलिप्तता रही है.
तलाश जारी, जल्द पकड़ेंगे: उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार जांगड़े ने बताया कि आरोपी 2 अन्य के साथ बाइक में बैठकर स्कूल आया था. सुबह करीब 10 बजे घटनाक्रम को अंजाम देकर भाग निकला है. मुख्य आरोपी छात्र फरार है, लेकिन उसके दो अन्य हमउम्र नाबालिग साथियों को पकड़ा गया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मुख्य आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा. छात्रा की हालत खतरे से बाहर है, जोकि सामान्य तौर पर बातचीत कर रही है.