कोरबाः हरदी बाजार ग्राम रातिजा के दीपका में एससी पीएल और एसटीएल कंपनी के खिलाफ मजदूरों और छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के सदस्यों ने मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन में मजदूरों ने मांग करते हुए कहा कि एलपीसी दर शासकीय दर पर होना चाहिए. साथ ही कहा कि चार पहिया वाहन के चालकों को मासिक और दैनिक भुगतान किया जाए.
भुगतान और साप्ताहिक अवकाश की मांग
मजदूरों ने मांग रखी थी कि प्रशिक्षित अप्रशिक्षित मैकेनिक, मिस्त्री और वाहन हेल्पर का भुगतान भी शासकीय दर पर किया जाए. वहीं कार्य की अवधि जो 12 घंटा लिया जा रहा है उसमें 8 घंटा नियमित अवधि निर्धारित किया जाए. उससे ज्यादा काम लेने पर ओवरटाइम दैनिक मजदूरी का भुगतान किया जाए और साप्ताहिक अवकाश दिया जाए. इन सब मांगों को लेकर मंगलावर को एससी पीएल और एसटीएल कंपनी के गेट के सामने मजदूरों ने धरना प्रदर्शन किया.
पढ़ें- पंचायत सचिव संघ का समर्थन करने पहुंचे विक्रांत सिंह
महिलाएं भी हुई शामिल
धरने में ग्राम रातिजा, चैनपुर , सुआभोंडी, हरदी बाजार, नोनबिर्रा और आसपास के गांव से मजदूर धरने में पहुंचे. वहीं मजूदरों का समर्थन करने महिलाएं भी इस धरना कार्यक्रम में शामिल हुई. इसके अलावा छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना ने भी बढ़-चढ़कर धरना प्रदर्शन में अपनी सहभागिता दिखाई. क्रांति सेना के समर्थन को लेकर मजदूर वर्ग के लोग बड़े उत्साहित नजर आए.