ETV Bharat / state

कोरबाः कंपनी के मुख्य द्वार के पास मजदूरों ने अपनी मांग को लेकर दिया धरना - korba news

एससी पीएल और एसटीएल कंपनी के खिलाफ मजदूरों ने मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया. वहीं अपनी मांग को लेकर मजदूरों ने कहा कि अधिक कार्य लेने पर ओवरटाइम दैनिक मजदूरी का भुगतान किया जाए और साप्ताहिक अवकाश दिया जाए.

workers protest
मजदूरों का धरना
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 11:36 PM IST

कोरबाः हरदी बाजार ग्राम रातिजा के दीपका में एससी पीएल और एसटीएल कंपनी के खिलाफ मजदूरों और छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के सदस्यों ने मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन में मजदूरों ने मांग करते हुए कहा कि एलपीसी दर शासकीय दर पर होना चाहिए. साथ ही कहा कि चार पहिया वाहन के चालकों को मासिक और दैनिक भुगतान किया जाए.

मजदूरों का धरना

भुगतान और साप्ताहिक अवकाश की मांग

मजदूरों ने मांग रखी थी कि प्रशिक्षित अप्रशिक्षित मैकेनिक, मिस्त्री और वाहन हेल्पर का भुगतान भी शासकीय दर पर किया जाए. वहीं कार्य की अवधि जो 12 घंटा लिया जा रहा है उसमें 8 घंटा नियमित अवधि निर्धारित किया जाए. उससे ज्यादा काम लेने पर ओवरटाइम दैनिक मजदूरी का भुगतान किया जाए और साप्ताहिक अवकाश दिया जाए. इन सब मांगों को लेकर मंगलावर को एससी पीएल और एसटीएल कंपनी के गेट के सामने मजदूरों ने धरना प्रदर्शन किया.

पढ़ें- पंचायत सचिव संघ का समर्थन करने पहुंचे विक्रांत सिंह

महिलाएं भी हुई शामिल

धरने में ग्राम रातिजा, चैनपुर , सुआभोंडी, हरदी बाजार, नोनबिर्रा और आसपास के गांव से मजदूर धरने में पहुंचे. वहीं मजूदरों का समर्थन करने महिलाएं भी इस धरना कार्यक्रम में शामिल हुई. इसके अलावा छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना ने भी बढ़-चढ़कर धरना प्रदर्शन में अपनी सहभागिता दिखाई. क्रांति सेना के समर्थन को लेकर मजदूर वर्ग के लोग बड़े उत्साहित नजर आए.

कोरबाः हरदी बाजार ग्राम रातिजा के दीपका में एससी पीएल और एसटीएल कंपनी के खिलाफ मजदूरों और छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के सदस्यों ने मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन में मजदूरों ने मांग करते हुए कहा कि एलपीसी दर शासकीय दर पर होना चाहिए. साथ ही कहा कि चार पहिया वाहन के चालकों को मासिक और दैनिक भुगतान किया जाए.

मजदूरों का धरना

भुगतान और साप्ताहिक अवकाश की मांग

मजदूरों ने मांग रखी थी कि प्रशिक्षित अप्रशिक्षित मैकेनिक, मिस्त्री और वाहन हेल्पर का भुगतान भी शासकीय दर पर किया जाए. वहीं कार्य की अवधि जो 12 घंटा लिया जा रहा है उसमें 8 घंटा नियमित अवधि निर्धारित किया जाए. उससे ज्यादा काम लेने पर ओवरटाइम दैनिक मजदूरी का भुगतान किया जाए और साप्ताहिक अवकाश दिया जाए. इन सब मांगों को लेकर मंगलावर को एससी पीएल और एसटीएल कंपनी के गेट के सामने मजदूरों ने धरना प्रदर्शन किया.

पढ़ें- पंचायत सचिव संघ का समर्थन करने पहुंचे विक्रांत सिंह

महिलाएं भी हुई शामिल

धरने में ग्राम रातिजा, चैनपुर , सुआभोंडी, हरदी बाजार, नोनबिर्रा और आसपास के गांव से मजदूर धरने में पहुंचे. वहीं मजूदरों का समर्थन करने महिलाएं भी इस धरना कार्यक्रम में शामिल हुई. इसके अलावा छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना ने भी बढ़-चढ़कर धरना प्रदर्शन में अपनी सहभागिता दिखाई. क्रांति सेना के समर्थन को लेकर मजदूर वर्ग के लोग बड़े उत्साहित नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.