ETV Bharat / state

कोरबा : राशन कार्ड नवीनीकरण का काम शुरू, ये काम करने पर ही मिलेगा राशन - खाद्य सुरक्षा अधिनियम

राशन कार्ड सत्यापन नहीं कराने वालों को अक्टूबर से राशन नहीं दिया जाएगा.  राशन कार्ड के नवीनीकरण का काम शुरू कर दिया गया है,

खाद्य अधिकारी एच मसीह
author img

By

Published : Jul 9, 2019, 9:49 PM IST

कोरबा : राशन कार्ड के नवीनीकरण का काम शुरू कर दिया गया है, लेकिन इस काम को गति 15 जुलाई के बाद से मिलेगी. शासन ने नवीनीकरण के साथ-साथ नियमों में भी बदलाव किए हैं. नए नियमों के मुताबिक बीपीएल के अलावा एपीएल हितग्राहियों को भी यूनिट के हिसाब से राशन दिया जाएगा. वहीं राशन कार्ड सत्यापन नहीं कराने वालों को अक्टूबर से राशन नहीं दिया जाएगा.

राशन कार्ड नवीनीकरण का काम शुरू

खाद्य अधिकारी ने बताया कि, '5 वर्षों में अगर परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु हो चुकी है तो उनकी लिस्ट पंचायतों के माध्यम से जनपद पंचायतों को भेजी जाएगी. राशन कार्डों में शामिल सदस्यों के मिलान के दौरान मृत व्यक्ति का नाम शामिल होने की जांच भी की जाएगी. इसमें अपात्र पाए जाने पर राशन कार्ड सितंबर में निरस्त कर दिया जाएगा और अक्टूबर से उन्हें खाद्य सामाग्री मिलना बंद हो जाएगी.

आवेदन पत्र की छपाई शुरू
नए राशन कार्ड बनाने के लिए शासन की ओर से अब तक किसी तरह के दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुए है. इससे नए राशन कार्डों का बनना फिलहाल संभव नहीं दिख रहा है. वहीं राशन कार्डों के लिए आवेदन पत्र की छपाई खाद्य विभाग से हो रही है. सारे आवेदन पत्र मुफ्त में दिए जा रहे हैं.

क्या कहते हैं खाद्य सुरक्षा अधिनियम
खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत हर 5 साल के अंदर राशन कार्डों का नवीनीकरण किया जाता है. इसके लिए उपभोक्ता व घर के मुखिया को एक नया आवेदन फॉर्म जमा करना होते है. इसमें राशन कार्ड की फोटो कॉपी, परिवार के सभी सदस्यों के आधार की फोटो कॉपी और परिवार के मुखिया का बैंक खाता नंबर का उल्लेख करना पड़ता है. यदि राशनकार्डधारी को लगता है कि कार्ड गलत तरीके से रद्द हुए हैं, तो वे इसकी शिकायत नगरीय क्षेत्रों के आयुक्त या मुख्य नगर पंचायत अधिकारी से कर सकते हैं. साथ ही 30 दिनों के भीतर प्राधिकृत अधिकारी के खिलाफ तहसीलदार से अपील कर सकता है.

कोरबा : राशन कार्ड के नवीनीकरण का काम शुरू कर दिया गया है, लेकिन इस काम को गति 15 जुलाई के बाद से मिलेगी. शासन ने नवीनीकरण के साथ-साथ नियमों में भी बदलाव किए हैं. नए नियमों के मुताबिक बीपीएल के अलावा एपीएल हितग्राहियों को भी यूनिट के हिसाब से राशन दिया जाएगा. वहीं राशन कार्ड सत्यापन नहीं कराने वालों को अक्टूबर से राशन नहीं दिया जाएगा.

राशन कार्ड नवीनीकरण का काम शुरू

खाद्य अधिकारी ने बताया कि, '5 वर्षों में अगर परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु हो चुकी है तो उनकी लिस्ट पंचायतों के माध्यम से जनपद पंचायतों को भेजी जाएगी. राशन कार्डों में शामिल सदस्यों के मिलान के दौरान मृत व्यक्ति का नाम शामिल होने की जांच भी की जाएगी. इसमें अपात्र पाए जाने पर राशन कार्ड सितंबर में निरस्त कर दिया जाएगा और अक्टूबर से उन्हें खाद्य सामाग्री मिलना बंद हो जाएगी.

आवेदन पत्र की छपाई शुरू
नए राशन कार्ड बनाने के लिए शासन की ओर से अब तक किसी तरह के दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुए है. इससे नए राशन कार्डों का बनना फिलहाल संभव नहीं दिख रहा है. वहीं राशन कार्डों के लिए आवेदन पत्र की छपाई खाद्य विभाग से हो रही है. सारे आवेदन पत्र मुफ्त में दिए जा रहे हैं.

क्या कहते हैं खाद्य सुरक्षा अधिनियम
खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत हर 5 साल के अंदर राशन कार्डों का नवीनीकरण किया जाता है. इसके लिए उपभोक्ता व घर के मुखिया को एक नया आवेदन फॉर्म जमा करना होते है. इसमें राशन कार्ड की फोटो कॉपी, परिवार के सभी सदस्यों के आधार की फोटो कॉपी और परिवार के मुखिया का बैंक खाता नंबर का उल्लेख करना पड़ता है. यदि राशनकार्डधारी को लगता है कि कार्ड गलत तरीके से रद्द हुए हैं, तो वे इसकी शिकायत नगरीय क्षेत्रों के आयुक्त या मुख्य नगर पंचायत अधिकारी से कर सकते हैं. साथ ही 30 दिनों के भीतर प्राधिकृत अधिकारी के खिलाफ तहसीलदार से अपील कर सकता है.

Intro:शासन के नियमों के तहत 5 साल के अंदर राशन कार्डों के नवीनीकरण के कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं। हालांकि प्रारंभिक प्रक्रिया अभी शुरू हुई है और 15 जुलाई के बाद यह प्रक्रिया तेज हो जाएगी। शासन ने इस बार नियमों में बदलाव करते हुए बीपीएल के अलावा एपीएल हितग्राहियों को भी यूनिट के हिसाब से राशन दिया जाएगा। खाद्य अधिकारी ने बताया कि राशन कार्ड सत्यापन नहीं कराने वालों को अक्टूबर माह से राशन नहीं मिलेगा।


Body:इसमें गौर करने वाली बात यह है कि नए राशन कार्ड बनाने के लिए शासन से अभी तक कोई दिशा-निर्देश नहीं प्राप्त हुआ है जिससे नए राशन कार्डों का बनना फिलहाल संभव नहीं है।
नवीनीकरण में राशन कार्डों के लिए आवेदन पत्र की छपाई खाद्य विभाग से ही हो रही है। सारे आवेदन पत्र मुफ्त में दिए जा रहे हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत हर 5 साल के अंदर राशन कार्डों का नवीनीकरण किया जाना है। इसके लिए उपभोक्ता व घर के मुखिया को एक नए आवेदन फॉर्म जमा करना होगा, जिसमें राशन कार्ड की फोटो कॉपी, परिवार के सभी सदस्यों के आधार की फोटो कॉपी और परिवार के मुखिया का बैंक खाता नंबर का उल्लेख करना पड़ेगा। यदि राशनकार्ड धारी को लगता है कि कार्ड गलत तरीके से रद्द हुआ है तो वह नगरीय क्षेत्रों में आयुक्त या मुख्य नगर पंचायत अधिकारी या उसके द्वारा प्राधिकृत अधिकारी के खिलाफ 30 दिनों के भीतर तहसीलदार से अपील कर सकता है।


Conclusion:खाद्य अधिकारी ने बताया कि 5 वर्षों में अगर परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु हो चुकी है तो उनकी लिस्ट पंचायतों के माध्यम से जनपद पंचायतों को भेजी जाएगी। राशन कार्डों में शामिल सदस्यों के मिलान के दौरान मृत व्यक्ति का नाम शामिल होने की जांच की जाएगी। इसके अपात्र पाए जाने पर राशन कार्ड सितंबर में निरस्त कर दिया जाएगा और अक्टूबर से उन्हें खाद्यान्न मिलना बंद हो जाएगा।

बाइट- एच मसीह, खाद्य अधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.