ETV Bharat / state

कोरबा: अज्ञात कारणों से गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - suicide case

कोरबा जिले में एक गर्भवती महिला ने फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.

woman commits suicide
महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 12:25 PM IST

कोरबा: मानिकपुर पुलिस थाना क्षेत्र के अमरैयापारा में एक गर्भवती महिला ने फांसी लगा ली है. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल महिला को फंदे से उतारा. आनन-फानन में महिला को अस्पताल पहुंचाया गया. वार्ड में ले जाने के दौरान महिला की मौत हो गई. आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.

एएसआई अल्फोंस टोप्पो ने बताया कि मृतका का नाम महेश्वरी लहरे है. महेश्वरी की शादी अमरैयापारा के रहने वाले शिव लहरी से हुई थी. महेश्वरी के दो बच्चे हैं. शिव लहरी ने पुलिस को फोन पर आत्महत्या की सूचना दी थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. उस वक्त महिला की सांसें चल रही थी, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई. कार्यपालक मजिस्ट्रेट को इसकी जानकारी दी गई है. उनकी देखरेख में इस मामले की जांच की जाएगी.

पढ़ें: कोरबा: महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

लगातार बढ़ रहे आत्महत्या के मामले

पुलिस ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. जिले में बीते 20 दिनों के अंदर आत्महत्या के 6 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इससे पहले उरगा थाना क्षेत्र में दो लोगों ने आत्महत्या कर ली है. इसमें एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. वहीं एक शादीशुदा महिला ने कुएं में कूदकर आत्महत्या की ली है. इधर करतला थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय युवती ने भी अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली है.

कोरबा: मानिकपुर पुलिस थाना क्षेत्र के अमरैयापारा में एक गर्भवती महिला ने फांसी लगा ली है. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल महिला को फंदे से उतारा. आनन-फानन में महिला को अस्पताल पहुंचाया गया. वार्ड में ले जाने के दौरान महिला की मौत हो गई. आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.

एएसआई अल्फोंस टोप्पो ने बताया कि मृतका का नाम महेश्वरी लहरे है. महेश्वरी की शादी अमरैयापारा के रहने वाले शिव लहरी से हुई थी. महेश्वरी के दो बच्चे हैं. शिव लहरी ने पुलिस को फोन पर आत्महत्या की सूचना दी थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. उस वक्त महिला की सांसें चल रही थी, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई. कार्यपालक मजिस्ट्रेट को इसकी जानकारी दी गई है. उनकी देखरेख में इस मामले की जांच की जाएगी.

पढ़ें: कोरबा: महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

लगातार बढ़ रहे आत्महत्या के मामले

पुलिस ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. जिले में बीते 20 दिनों के अंदर आत्महत्या के 6 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इससे पहले उरगा थाना क्षेत्र में दो लोगों ने आत्महत्या कर ली है. इसमें एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. वहीं एक शादीशुदा महिला ने कुएं में कूदकर आत्महत्या की ली है. इधर करतला थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय युवती ने भी अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.