ETV Bharat / state

ग्राम सभा से नहीं मिली कोल माइंस विस्तार को मंजूरी - भूमिगत कोयला खदान

कोरबा के ग्राम पंचायत अरदा में खदान विस्तार के लिए आयोजित ग्राम सभा में जमकर हंगामा हुआ है. एसईसीएल की ढेलवाडीह भूमिगत कोयला खदान के विस्तार का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने प्रबंधन पर प्रभावित इलाके के लोगों की सुविधाओं की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए एनओसी देने से इंकार कर दिया है.

अंडरग्राउंड कोल माइंस विस्तार का ग्रामीणों ने किया विरोध
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 8:58 PM IST

Updated : Oct 19, 2019, 10:18 PM IST

कोरबा: कटघोरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत अरदा में एसईसीएल की ढेलवाडीह भूमिगत कोयला खदान के विस्तार के लिए आयोजित ग्राम सभा का ग्रमीणों ने विरोध किया है. ग्रामीणों ने प्रबंधन पर प्रभावित इलाके के लोगों की सुविधाओं की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए एनओसी देने से इंकार कर दिया है. जनपद पंचायत सीईओ और डिप्टी कलेक्टर संजय मरकाम, तहसीलदार रोहित सिंह, सरपंच श्रवण सिंह तंवर, जनपद सदस्य रामायण सिंह की उपस्थिति में इस सभा का आयोजन किया गया था.

अंडरग्राउंड कोल माइंस विस्तार का ग्रामीणों ने किया विरोध

कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति ठप

ग्रामीणों का कहना है कि एसईसीएल की परियोजना शुरू हुए लगभग 28 साल हो चुके हैं. वहीं एसईसीएल प्रबंधन तालाब के सौंदर्यीकरण, पेयजल, प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए नियमित तौर पर टैंकर से पानी का छिड़काव नहीं कर रहा है. कई प्रभावित इलाकों में पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.

6 महीने में खत्म हो जाएगा कोयला
एसईसीएल ने ग्रामीणों को जवाब देते हुए कहा कि अरदा में भूमि का जल्द से जल्द अधिग्रहण उनके लिए बहुत जरूरी है. ढेलवाडीह खदान के विस्तार से ही उसका अस्तित्व बचाया जा सकता है, अगर अधिग्रहण नहीं हुआ तो आने वाले चार से पांच महीने के बाद खदान से उत्पादन संभव नहीं होगा और वह पूरी तरह बंद हो जाएगी.

पढ़े: 6 दिन की बच्ची के पेट में मिला भ्रूण, दुनियाभर के ऐसे 200 मामलों में छग में दूसरा

डिप्टी कलेक्टर भी रहे मौजूद

मौके पर प्रशासन की ओर से मौजूद डिप्टी कलेक्टर संजय मरकाम ने कहा कि ग्रामीणों ने पेयजल, तालाब सफाई और पानी छिड़काव जैसी मूलभूत समस्याओं के समाधान नहीं होने के बात जनसुनवाई के दौरान सामने रखी है. इस दिशा में एसईसीएल प्रबंधन काम कर रहा है.

कोरबा: कटघोरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत अरदा में एसईसीएल की ढेलवाडीह भूमिगत कोयला खदान के विस्तार के लिए आयोजित ग्राम सभा का ग्रमीणों ने विरोध किया है. ग्रामीणों ने प्रबंधन पर प्रभावित इलाके के लोगों की सुविधाओं की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए एनओसी देने से इंकार कर दिया है. जनपद पंचायत सीईओ और डिप्टी कलेक्टर संजय मरकाम, तहसीलदार रोहित सिंह, सरपंच श्रवण सिंह तंवर, जनपद सदस्य रामायण सिंह की उपस्थिति में इस सभा का आयोजन किया गया था.

अंडरग्राउंड कोल माइंस विस्तार का ग्रामीणों ने किया विरोध

कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति ठप

ग्रामीणों का कहना है कि एसईसीएल की परियोजना शुरू हुए लगभग 28 साल हो चुके हैं. वहीं एसईसीएल प्रबंधन तालाब के सौंदर्यीकरण, पेयजल, प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए नियमित तौर पर टैंकर से पानी का छिड़काव नहीं कर रहा है. कई प्रभावित इलाकों में पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.

6 महीने में खत्म हो जाएगा कोयला
एसईसीएल ने ग्रामीणों को जवाब देते हुए कहा कि अरदा में भूमि का जल्द से जल्द अधिग्रहण उनके लिए बहुत जरूरी है. ढेलवाडीह खदान के विस्तार से ही उसका अस्तित्व बचाया जा सकता है, अगर अधिग्रहण नहीं हुआ तो आने वाले चार से पांच महीने के बाद खदान से उत्पादन संभव नहीं होगा और वह पूरी तरह बंद हो जाएगी.

पढ़े: 6 दिन की बच्ची के पेट में मिला भ्रूण, दुनियाभर के ऐसे 200 मामलों में छग में दूसरा

डिप्टी कलेक्टर भी रहे मौजूद

मौके पर प्रशासन की ओर से मौजूद डिप्टी कलेक्टर संजय मरकाम ने कहा कि ग्रामीणों ने पेयजल, तालाब सफाई और पानी छिड़काव जैसी मूलभूत समस्याओं के समाधान नहीं होने के बात जनसुनवाई के दौरान सामने रखी है. इस दिशा में एसईसीएल प्रबंधन काम कर रहा है.

Intro:कोरबा। कटघोरा ब्लाक के ग्राम पंचायत अरदा में खदान विस्तार के लिए आयोजित ग्राम सभा में जमकर हंगामा हुआ।
एसईसीएल की ढेलवाडीह भूमिगत कोयला खदान के विस्तार का ग्रामीणों ने विरोध करते हुए, ग्रामसभा का अनुमोदन नहीं दिया।

ग्रामीणों ने प्रबंधन पर प्रभावित इलाके के लोगों की सुविधाओं की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए एनओसी देने से इंकार कर दिया।Body:जिले के कटघोरा ब्लाक के ग्राम पंचायत अरदा में एसईसीएल की ढेलवाडीह भूमिगत कोयला खदान के विस्तार के लिए आयोजित ग्राम सभा का ग्रमीणों ने विरोध जताया। ग्रामीणों ने प्रबंधन पर प्रभावित इलाके के लोगों की सुविधाओं की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए एनओसी देने से इंकार कर दिया। जनपद पंचायत सीईओ एवं डिप्टी कलेक्टर संजय मरकाम, तहसीलदार रोहित सिंह, सरपंच श्रवण सिंह तंवर, जनपद सदस्य रामायण सिंह की उपस्थिति में सभा आयोजित की गई थी।


ग्रमीणों ने कहा की एसईसीएल की परियोजना शुरू हुए लगभग 28 वर्ष हो चुके है। एसईसीएल प्रबंधन द्वारा अब भी तालाब के सौंदर्यीकरण, पेयजल, प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए नियमित तौर पर टैंकर के माध्यम से पानी छिड़काव का काम नहीं किया जाता। कई इलाकों में पीने का स्वच्छ जल भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

भूमि अधिग्रहण जरूरी
एसईसीएल ने ग्रामीणों को जवाब देते हुए कहा है कि अरदा में भूमि का जल्द से जल्द अधिग्रहण उनके लिए बहुत जरूरी है। ढेलवाडीह खदान के विस्तार से ही उसका अस्तित्व बचाया जा सकता है, अगर अधिग्रहण नहीं हुआ तो आने वाले चार से पांच महीने के बाद खदान से उत्पादन सम्भव नही रहेगा और वह पूरी तरह बंद जाएगा।Conclusion:ग्रामीणों का जीतेंगे विश्वास
मौके पर प्रशासन की ओर से मौजूद डिप्टी कलेक्टर संजय मरकाम ने कहा कि ग्रामीणों ने पेयजल, तालाब सफाई व पानी छिड़काव जैसी मूलभूत समस्याओं के समाधान नहीं होने के बात जनसुनवाई के दौरान सामने रखी है। इस दिशा में एसईसीएल प्रबंधन काम कर रही है। आने वाले 1 से 2 माह के भीतर समस्या दूर कर दी जाएगी। प्रयास है कि ग्रामीणों का विश्वास जीतकर भूमि अधिग्रहण किया जाए।

बाइट
-डिप्टी कलेक्टर संजय मरकाम।
ग्राम सभा का विरोध करता ग्रामीण

विजुअल
ग्राम सभा
Last Updated : Oct 19, 2019, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.