कोरबा: नगर पालिका निगम कोरबा के वार्डों में जनसंख्या के अनुपात को समायोजित करने के लिए वार्ड परिसीमन किया जा रहा है. इसका विरोध करने वाले लोग अपना-अपना तर्क दे रहे हैं. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत अपर कलेक्टर से की है.
बता दें कि इस मामले में अभी तक किसी ने शिकायत नहीं की थी, लेकिन वार्ड क्रमांक 45 के निवासी मंगलवार को कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे. वार्ड क्रमांक 45 स्याही मूड़ी के निवासियों ने आपत्ति जताई है कि उनका गांव वार्ड क्रमांक 45 और 46 में बट जा रहा है. इससे गांव में असंतुलन पैदा हो जाएगा.
एकजुटता में पड़ सकती हैं दरारें
ग्रामीणों का कहना है कि 'दो अलग-अलग वार्ड में बंट जाने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. एक ही गांव के लोगों को दो अलग-अलग पार्षदों से गुहार लगानी पड़ेगी. इससे गांव की परंपरा और एकजुटता में भी फर्क पैदा हो जाएगा'.
पढ़ें: VIDEO VIRAL : शराब के नशे में धुत सिपाही ने सुभाष चौक में दिखाया 'कारनामा'
ग्रामीणों ने की अपर कलेक्टर से शिकायत
इसी कड़ी में वार्ड वासियों ने अपर कलेक्टर से मिलकर शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें इन्होंने कहा कि 'वार्ड 45 के अलावा कई अन्य ऐसे वार्ड भी हैं. जहां इसी तरह की स्थिति बनी है. आने वाले समय में निगम और प्रशासन दोनों के लिए वार्ड परिसीमन की शिकायतों से निपटना एक चुनौती बन जाएगा.