ETV Bharat / state

प्रदेश को तीसरा सीएम ठग बाबा के रूप में मिला: रेणुका सिंह - कोरबा में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह

कोरबा पहुंची केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार की नाकामियां गिनाई और भूपेश सरकार पर जनता को ठगने का आरोप लगाया.

Union Minister of State Renuka Singh counts failures of Chhattisgarh government in Korba
केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार की नाकामियां गिनाई
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 5:45 PM IST

Updated : Dec 18, 2020, 11:30 PM IST

कोरबा: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने 2 वर्षों का कार्यकाल पूरा कर लिया है. कांग्रेसी नेता एक ओर जहां 2 वर्षों को उपलब्धि के तौर पर प्रचारित कर रहे हैं. वहीं भाजपा के बड़े नेताओं ने अलग-अलग जिलों में प्रेसवार्ता का आयोजन कर दो वर्षों के कार्यकाल को नाकामियों से भरा बताया है. जनजातीय मामलों की केंद्रीय राज्यमंत्री और सांसद रेणुका सिंह कोरबा जिले के प्रवास पर रहीं. उन्होंने छत्तीसगढ़ में सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल को पूरी तरह से नाकाम कहते हुए भूपेश बघेल को ठग बाबा कहा.

प्रदेश को तीसरा सीएम ठग बाबा के रूप में मिला

'अजीत जोगी ने कहा था धरती समृद्ध लेकिन लोग गरीब'
रेणुका सिंह ने संस्मरण सुनाते हुए कहा कि जब सन 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य अस्तित्व में आया तब अजीत जोगी पहली बार सीएम बने. मैं बीजेपी की एक छोटी कार्यकर्ता हुआ करती थी. एक समारोह में अजीत जोगी ने कहा था कि छत्तीसगढ़ की धरती समृद्ध है लेकिन लोग गरीब हैं. तभी से मैं यह सोचती थी कि जब धरती अमीर है तो लोग गरीब कैसे हो सकते हैं. खाने के लिए लोगों को भात नसीब नहीं होता थ। लोग पेज पीकर गुजारा करते थे. महिलाओं के पास 2 साड़ी होती थी. युवाओं के पास रोजगार नहीं था. जब किसी की शादी होती तो खेत की पगडंडियों से ही पैदल चलकर बारात रवाना होती थी. सफेद साड़ी को हल्दी से रंगकर इसी साड़ी में बहू को घर लेकर आते थे.

2003 में सरकार आई तब हालात बदले
रेणुका सिंह ने आगे कहा कि 2003 में चुनाव हुआ और जनता का प्यार हमें मिला. रमन सिंह मुख्यमंत्री बने और हमारी लड़ाई भुखमरी से थी. कई योजनाएं बनाई गई 15 साल में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का काम किया, हमने स्व सहायता समूह का गठन किया उन्हें पीडीएस की दुकानें दी मध्याह्न भोजन से जोड़ा.15 सालों में बीजेपी के शासन काल में विकास के कई आयाम गढ़े. डॉ रमन सिंह को सिर्फ प्रदेश ही नहीं देश भर में चावल वाले बाबा के नाम से जाना जाता था. उन्होंने जनता के लिए काम किया.

पढ़ें: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल से मिले छत्तीसगढ़ के मंत्री, राम वन गमन पथ पर हुई चर्चा

'महंगाई भत्ता मांगते युवक ने किया आत्मदाह, ऐसे गढ़ेंगे नवा छत्तीसगढ़'
रेणुका ने भूपेश सरकार की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि कुछ महीने पहले महंगाई भत्ते की मांग करते हुए एक बेरोजगार ने रायपुर में आत्मदाह कर लिया. 5 महीने बाद सीएम भूपेश बघेल कहते हैं कि वह युवक पागल था. उन्होंने सिर्फ एक युवक को नहीं प्रदेश के 25 लाख बेरोजगार युवाओं को पागल कहा है. उनका सूत्र वाक्य है गढ़बो नवा छत्तीसगढ़. जगह-जगह बड़े-बड़े फ्लेक्स और होर्डिंग लगे हैं. तो क्या भूपेश इस तरह नवा छत्तीसगढ़ गढ़ेंगे.

'जो करार हुआ उसे पूरा करें बाबा सीएम बनेंगे तो हो सकता है कुछ भला हो जाय'
रेणुका ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी के बीच करार हुआ है. एक जन चर्चा छिड़ी है और भूपेश जनता के साथ ही साथ पार्टी को भी ठग रहे हैं. उन्होंने टीएस सिंह देव से कह दिया कि चूंकि मैं पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष रहा हूं.इसलिए पहले मुझे मुख्यमंत्री बनने दो.
70 साल तक कांग्रेस पार्टी का राज रहा है. इस दौरान न तो रोड थे, ना रोजगार ना बिजली ना पानी तो उम्मीद टीएस से भी कुछ ज्यादा नहीं है, लेकिन अगर वह सीएम बने तो हो सकता है राज्य का कुछ भला हो जाए.

कोटवार और चौकीदार की तरह हैं एसपी और कलेक्टर
रेणुका ने ब्यूरोक्रेसी पर भी हमला बोला. उनका कहना है कि वर्तमान कांग्रेस के राज में एसपी और कलेक्टर कोटवार और चौकीदार की तरह काम कर रहे हैं. कोई भी कार्यक्रम होता है तो वहां जनप्रतिनिधियों की पूछ परख नहीं होती. जब भाजपा का कार्यकाल था, तब सीएम का कार्यक्रम भी होता था तब वहां के स्थानीय सरपंच का भी नाम कार्ड में होता था. उसे मंच पर आमंत्रित किया जाता था.

कोरबा: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने 2 वर्षों का कार्यकाल पूरा कर लिया है. कांग्रेसी नेता एक ओर जहां 2 वर्षों को उपलब्धि के तौर पर प्रचारित कर रहे हैं. वहीं भाजपा के बड़े नेताओं ने अलग-अलग जिलों में प्रेसवार्ता का आयोजन कर दो वर्षों के कार्यकाल को नाकामियों से भरा बताया है. जनजातीय मामलों की केंद्रीय राज्यमंत्री और सांसद रेणुका सिंह कोरबा जिले के प्रवास पर रहीं. उन्होंने छत्तीसगढ़ में सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल को पूरी तरह से नाकाम कहते हुए भूपेश बघेल को ठग बाबा कहा.

प्रदेश को तीसरा सीएम ठग बाबा के रूप में मिला

'अजीत जोगी ने कहा था धरती समृद्ध लेकिन लोग गरीब'
रेणुका सिंह ने संस्मरण सुनाते हुए कहा कि जब सन 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य अस्तित्व में आया तब अजीत जोगी पहली बार सीएम बने. मैं बीजेपी की एक छोटी कार्यकर्ता हुआ करती थी. एक समारोह में अजीत जोगी ने कहा था कि छत्तीसगढ़ की धरती समृद्ध है लेकिन लोग गरीब हैं. तभी से मैं यह सोचती थी कि जब धरती अमीर है तो लोग गरीब कैसे हो सकते हैं. खाने के लिए लोगों को भात नसीब नहीं होता थ। लोग पेज पीकर गुजारा करते थे. महिलाओं के पास 2 साड़ी होती थी. युवाओं के पास रोजगार नहीं था. जब किसी की शादी होती तो खेत की पगडंडियों से ही पैदल चलकर बारात रवाना होती थी. सफेद साड़ी को हल्दी से रंगकर इसी साड़ी में बहू को घर लेकर आते थे.

2003 में सरकार आई तब हालात बदले
रेणुका सिंह ने आगे कहा कि 2003 में चुनाव हुआ और जनता का प्यार हमें मिला. रमन सिंह मुख्यमंत्री बने और हमारी लड़ाई भुखमरी से थी. कई योजनाएं बनाई गई 15 साल में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का काम किया, हमने स्व सहायता समूह का गठन किया उन्हें पीडीएस की दुकानें दी मध्याह्न भोजन से जोड़ा.15 सालों में बीजेपी के शासन काल में विकास के कई आयाम गढ़े. डॉ रमन सिंह को सिर्फ प्रदेश ही नहीं देश भर में चावल वाले बाबा के नाम से जाना जाता था. उन्होंने जनता के लिए काम किया.

पढ़ें: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल से मिले छत्तीसगढ़ के मंत्री, राम वन गमन पथ पर हुई चर्चा

'महंगाई भत्ता मांगते युवक ने किया आत्मदाह, ऐसे गढ़ेंगे नवा छत्तीसगढ़'
रेणुका ने भूपेश सरकार की जमकर आलोचना करते हुए कहा कि कुछ महीने पहले महंगाई भत्ते की मांग करते हुए एक बेरोजगार ने रायपुर में आत्मदाह कर लिया. 5 महीने बाद सीएम भूपेश बघेल कहते हैं कि वह युवक पागल था. उन्होंने सिर्फ एक युवक को नहीं प्रदेश के 25 लाख बेरोजगार युवाओं को पागल कहा है. उनका सूत्र वाक्य है गढ़बो नवा छत्तीसगढ़. जगह-जगह बड़े-बड़े फ्लेक्स और होर्डिंग लगे हैं. तो क्या भूपेश इस तरह नवा छत्तीसगढ़ गढ़ेंगे.

'जो करार हुआ उसे पूरा करें बाबा सीएम बनेंगे तो हो सकता है कुछ भला हो जाय'
रेणुका ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी के बीच करार हुआ है. एक जन चर्चा छिड़ी है और भूपेश जनता के साथ ही साथ पार्टी को भी ठग रहे हैं. उन्होंने टीएस सिंह देव से कह दिया कि चूंकि मैं पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष रहा हूं.इसलिए पहले मुझे मुख्यमंत्री बनने दो.
70 साल तक कांग्रेस पार्टी का राज रहा है. इस दौरान न तो रोड थे, ना रोजगार ना बिजली ना पानी तो उम्मीद टीएस से भी कुछ ज्यादा नहीं है, लेकिन अगर वह सीएम बने तो हो सकता है राज्य का कुछ भला हो जाए.

कोटवार और चौकीदार की तरह हैं एसपी और कलेक्टर
रेणुका ने ब्यूरोक्रेसी पर भी हमला बोला. उनका कहना है कि वर्तमान कांग्रेस के राज में एसपी और कलेक्टर कोटवार और चौकीदार की तरह काम कर रहे हैं. कोई भी कार्यक्रम होता है तो वहां जनप्रतिनिधियों की पूछ परख नहीं होती. जब भाजपा का कार्यकाल था, तब सीएम का कार्यक्रम भी होता था तब वहां के स्थानीय सरपंच का भी नाम कार्ड में होता था. उसे मंच पर आमंत्रित किया जाता था.

Last Updated : Dec 18, 2020, 11:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.