कोरबा: बालको थाना क्षेत्र में पुलिस ने हाथी दांत के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी हाथी दांत बेचने की फिराक में थे. आरोपी खरीदारों की तलाश में लगे हुए थे, लेकिन इससे पहले मामले की सूचना पुलिस को मिल गई.
आरोपी पहले भी हाथी दांत का सौदा कर चुके हैं. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है. हाथी दांत की तस्करी से जुड़े बड़े खुलासे होने की आशंका जताई जा रही है.
उपरोड़ा के रहने वाले है आरोपी
पुलिस ने गढ़ उपरोड़ा निवासी तुलसी कंवर और श्यांग निवासी जोगीराम को अजगरबाहर से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से हाथी दांत कहां से आया इसका पता अभी नहीं चल सका है.
पढ़ें : कोरबा: जंगल से 11 जुआरी गिरफ्तार, 1 लाख 42 हजार रुपए जब्त
इसी क्षेत्र में बनेगा लेमरू हाथी अभयारण्य
जिस क्षेत्र से दोनों आरोपी पकड़े गए हैं, वो हाथी प्रभावित क्षेत्र है. वन विभाग के अनुसार इस क्षेत्र में लगभग 70 से 80 हाथियों का मूवमेंट रहता है. इसी क्षेत्र में कांग्रेस सरकार ने लेमरू हाथी अभयारण्य बनाने की भी घोषणा की है.