कोरबा: उरगा इलाके के खरहरी नहर में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. 7 साल का प्रियांशु यादव और 6 साल की शिवानी यादव खरहरी गांव के रहने वाले थे. जिसका नदी में डूबने से मौत हो गई है.
दोनों बच्चे आपस में रिश्तेदार थे. दोनों की नहर में डूबने से मौत हो गई है. मौत की खबर के बाद से परिवार में मातम का माहौल है. पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
बताया जा रहा है, अचानक दोनों बच्चों के गायब होने के बाद परिवार के लोग उनकी तलाश कर रहे थे. इस दौरान परिवार के ही किसी सदस्य ने नहर के किनारे दोनों बच्चों के कपड़े देखे. जिसके बाद दोनों की तलाश नहर में की गई. इस दौरान नहर के साइफन पर दोनों बच्चे की लाश फंसी हुई मिली थी. घटना की सूचना मिलते ही उरगा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया.
पढ़ें: बलौदाबाजार में बड़ी लापरवाही, सिद्धखोल जल प्रपात से छलांग लगा रहे युवक
बढ़ रही घटनाएं
बरसात के दिनों में नदी-नहर उफान पर है. ऐसे में डूबने की घटनाएं बढ़ जाती है. हाल के दिनों में डूबने से कई लोगों की मौत हुई है. प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. बीते दिनों धमतरी के साहनी खार एनिकट में एक युवक की लाश मिली थी. मछली पकड़ने के दौरान यह दुर्घटना हुई थी. इसके अलावा महासमुंद के कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम बाघामुडा में बुधवार को दो मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी. वहीं कोटा के ग्राम बरपाली में अरपा नदी में डूबने से 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी.