कोरबा: करतला इलाके में भालू के हमले का मामला सामने आया है. भालू के हमले में एक बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गया है. वृद्ध अपने बेटे के साथ जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गया था, इस दौरान भालू ने हमला कर दिया.
दरअसल करतला थाना अंतर्गत दर्रीडीह निवासी मनबहार राठिया अपने बटे के साथ तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गया था. जंगल पहुंचने के बाद पिता-पुत्र अलग हो गए थे. मनबहार का बेटा महुआ बीनने चला गया और वो खुद तेंदूपत्ता तोड़ने लगा. इसी दौरान 2 भालुओं ने एक साथ उस पर हमला कर दिया.
जैसे-तैसे बची जान
जब 2 भालुओं ने वृद्ध मनबहार राठिया पर अचानक हमला कर दिया, तो वो बुरी तरह घायल हो गया. हालांकि उसने हार नहीं मानते हुए अपने पास रखे टंगिए से भालू पर हमला किया. वार से डरकर दोनों भालू भाग निकले. वृद्ध की आवाज और शोर सुनकर उसका बेटा और वहां आसपास काम कर रहे ग्रामीण आनन-फानन में पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.
जंगली जानवरों से आमना-सामना
कोरबा जिला वन संपदा से संपन्न है. ऐसे में यहां आए दिन इंसानों और जंगली जानवरों का आमना-सामना होता रहता है. इलाके में समय-समय पर हाथी भी अपना आंतक दिखाते हैं. वन अमला लगातार मामलों को कम करने में लगा है. इससे पहले भी ग्रामीण इलाकों में भालुओं के हमले होते रहे हैं. जंगलों के आसपास इंसानों के बस जाने के कारण अक्सर हमलों की खबरें सामने आती रहती हैं. वन मंंडल भी लगातार मामलों पर संज्ञान लेता है.