ETV Bharat / state

कोरबा में आधा दर्जन थानेदारों का ट्रांसफर, दुर्गेश रिलीव, अनिल नपे तो चेलक को भी हटाया

कोरबा में पुलिस विभाग में ट्रांसफर किया गया है. 6 थानों के TI बदले गए हैं.

Transfer to police department in Korba
कोरबा में पुलिस विभाग में ट्रांसफर
author img

By

Published : May 25, 2021, 11:12 AM IST

कोरबा: एसपी अभिषेक मीणा ने सोमवार को जिले के 6 थानेदारों के प्रभार में फेरबदल किया है. बहुप्रतीक्षित कोतवाली TI के पद पर एसपी मीणा ने TI अविनाश सिंह को स्थानांतरित किया है. अब तक जिले के कोतवाली क्षेत्र की जिम्मेदारी संभाल रहे दुर्गेश शर्मा का दुर्ग स्थानांतरण किया गया था. लेकिन स्थानांतरण के बाद से ही वह रिलीव नहीं किए गए थे. सोमवार को जारी आदेश के तहत नए TI के कोतवाली ट्रांसफर के बाद अब दुर्गेश शर्मा को दुर्ग जिले के लिए रिलीव कर दिया गया है.

Transfer to police department in Korba
कोरबा में पुलिस विभाग में ट्रांसफर

2 दिन पहले ही कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मानिकपुर चौकी के आरक्षकों को फर्जी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट तैयार कर अपराधियों को जमानत दिलाने का ठेका लेने का मामला उजागर हुआ था. जिसमें एसपी ने 2 आरक्षकों को भी एक दिन पहले निलंबित किया है. इसके बाद सोमवार को जिले के 6 थानेदारों का ट्रांसफर आदेश जारी हुआ है.

कटघोरा से हटाकर अविनाश को कोतवाली की जिम्मेदारी
सोमवार को जारी 6 निरीक्षकों के ट्रांसफर आदेश में कटघोरा थाना प्रभारी का दायित्व संभाल रहे अविनाश सिंह को कोतवाली का प्रभार सौंपा गया है. जबकि उरगा TI की जिम्मेदारी संभाल रहे लखन पटेल का स्थानांतरण कटघोरा कर दिया गया है. उरगा में जुए की फड़ को लेकर मामला सुर्खियों में था. जुआ के फड़ में गांव की महिलाओं ने पहुंचकर विरोध जताया था. इस मामले ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. बाद में IG के प्रवास वाले दिन पुलिस ने इस पर कार्रवाई भी की थी.

कोरबा में फर्जी कोरोना रिपोर्ट मामले में दो आरक्षक निलंबित, दो ऑपरेटरों पर FIR

चेलक को दर्री से हटाया गया
SP अभिषेक मीणा ने 6 निरीक्षकों का ट्रांसफर आदेश जारी किया है. दर्री TI विजय चेलक को उरगा थाना प्रभारी बनाया गया है. दर्री TI चेलक पर गैरविभागीय लोगों से घिरे रहने और उनके इशारे पर कार्य करने की सूचना थी. कुछ दिन पहले दर्री थाना क्षेत्र में संचालित एक बियर बार में शराब की अवैध बिक्री को संरक्षण देने के मामले में भी टीआई का नाम उछला था.

पहली बार थानेदार बने अनिल नपे जांगड़े को दर्री का जिम्मा
नक्सल इलाकों में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर पहली बार किसी थाने में बतौर TI काम करने वाले अनिल पटेल को SP ने लाइन अटैच कर दिया है. तो रक्षित केंद्र में पदस्थ राजेश जांगड़े को दर्री थाना प्रभारी बनाया गया है. जबकि रक्षित केंद्र से निकालकर TI रमेश पांडे को बांगो का नया थाना प्रभारी बनाया गया है.

कोरबा: एसपी अभिषेक मीणा ने सोमवार को जिले के 6 थानेदारों के प्रभार में फेरबदल किया है. बहुप्रतीक्षित कोतवाली TI के पद पर एसपी मीणा ने TI अविनाश सिंह को स्थानांतरित किया है. अब तक जिले के कोतवाली क्षेत्र की जिम्मेदारी संभाल रहे दुर्गेश शर्मा का दुर्ग स्थानांतरण किया गया था. लेकिन स्थानांतरण के बाद से ही वह रिलीव नहीं किए गए थे. सोमवार को जारी आदेश के तहत नए TI के कोतवाली ट्रांसफर के बाद अब दुर्गेश शर्मा को दुर्ग जिले के लिए रिलीव कर दिया गया है.

Transfer to police department in Korba
कोरबा में पुलिस विभाग में ट्रांसफर

2 दिन पहले ही कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मानिकपुर चौकी के आरक्षकों को फर्जी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट तैयार कर अपराधियों को जमानत दिलाने का ठेका लेने का मामला उजागर हुआ था. जिसमें एसपी ने 2 आरक्षकों को भी एक दिन पहले निलंबित किया है. इसके बाद सोमवार को जिले के 6 थानेदारों का ट्रांसफर आदेश जारी हुआ है.

कटघोरा से हटाकर अविनाश को कोतवाली की जिम्मेदारी
सोमवार को जारी 6 निरीक्षकों के ट्रांसफर आदेश में कटघोरा थाना प्रभारी का दायित्व संभाल रहे अविनाश सिंह को कोतवाली का प्रभार सौंपा गया है. जबकि उरगा TI की जिम्मेदारी संभाल रहे लखन पटेल का स्थानांतरण कटघोरा कर दिया गया है. उरगा में जुए की फड़ को लेकर मामला सुर्खियों में था. जुआ के फड़ में गांव की महिलाओं ने पहुंचकर विरोध जताया था. इस मामले ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. बाद में IG के प्रवास वाले दिन पुलिस ने इस पर कार्रवाई भी की थी.

कोरबा में फर्जी कोरोना रिपोर्ट मामले में दो आरक्षक निलंबित, दो ऑपरेटरों पर FIR

चेलक को दर्री से हटाया गया
SP अभिषेक मीणा ने 6 निरीक्षकों का ट्रांसफर आदेश जारी किया है. दर्री TI विजय चेलक को उरगा थाना प्रभारी बनाया गया है. दर्री TI चेलक पर गैरविभागीय लोगों से घिरे रहने और उनके इशारे पर कार्य करने की सूचना थी. कुछ दिन पहले दर्री थाना क्षेत्र में संचालित एक बियर बार में शराब की अवैध बिक्री को संरक्षण देने के मामले में भी टीआई का नाम उछला था.

पहली बार थानेदार बने अनिल नपे जांगड़े को दर्री का जिम्मा
नक्सल इलाकों में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर पहली बार किसी थाने में बतौर TI काम करने वाले अनिल पटेल को SP ने लाइन अटैच कर दिया है. तो रक्षित केंद्र में पदस्थ राजेश जांगड़े को दर्री थाना प्रभारी बनाया गया है. जबकि रक्षित केंद्र से निकालकर TI रमेश पांडे को बांगो का नया थाना प्रभारी बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.