कोरबा: SECL (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) की कोयला खदानों से डीजल चोरी का गोरखधंधा लगातार जारी है. कुसमुंडा खदान से चोरी किए गए डीजल की बड़ी खेप के साथ डीजल चोर गिरोह के सदस्य पकड़े गए हैं. खदान से डीजल चोरी करते हुए तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. 11 जरीकेन में भरा हुआ लगभग 350 लीटर डीजल और तीन मोटर सायकल भी जब्त किया गया है.
लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए डीजल चोरों के लिए मुखबिर लगाए गए थे. 12 अक्टूबर को रात गश्त दौरान मुखबीर से चोरी की सूचना मिली कि ग्राम खोडरी किनारे एसईसीएल कुसमुंडा खदान में खड़ी वाहनों से कुछ लोग डीजल चोरी कर प्लास्टिक के जरीकेन में इकट्ठा कर रहे हैं. सूचना पर तत्काल कुसमुंडा की पुलिस टीम आला अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची थी. पुलिस को देख डीजल चोरी करने वाले आरोपी भाग गए. मौके से 11 जरीकेन डिब्बा में भरा 350 लीटर डीजल बरामद किया गया.
पढ़ें: SPECIAL : कोरोना ने रोकी राजस्व वसूली की रफ्तार, लक्ष्य 6.50 करोड़ का, अब तक मिली 22 प्रतिशत राशि
आरोपियों की गिरफ्तारी
फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही थी. जब्त वाहनों की जांच के दौरान वाहन मालिक के नाम सामने आए. कुसमुंडा निवासी रोहन कुमार श्रीवास, जय दिवाकर और डी कुमार यादव से कड़ी पूछताछ के दौरान उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.