कोरबा: हाल ही में कोयला चोरी के वायरल वीडियो के बाद से ही कोरबा पुलिस कोयला चोरी पर लगाम लगाने में जुटी हुई है. इस बीच कोरबा शहर के बीचोबीच मुख्य मार्ग पर कांग्रेस के पूर्व ग्रामीण जिला अध्यक्ष हरीश परसाई के दफ्तर में चोरी हो गई (former Congress Rural District President Harish Parsai) है.
बीती रात चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने दफ्तर को आग के हवाले भी कर दिया. सुबह इसकी सूचना मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी (Fire after theft in an office in Korba) है. परसाई का कार्यालय मिनीमाता गर्ल्स कॉलेज के ठीक बगल में शहर के बीचोबीच है. यहां चोरी होना पुलिस पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है. क्योंकि यहां हमेशा पुलिस मुस्तैद रहती है.
चोरी के बाद लगाई दफ्तर में आग: पूर्व जिला अध्यक्ष हरीश परसाई के कार्यालय में चोरी के बाद चोरों ने कार्यालय में आग लगा दी. जिसमें कुछ दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं. परसाई के बेटे अविनाश सिंह ने बताया कि "देर रात चोरी हुई है, जिसमें प्रिंटर और कंप्यूटर गायब हैं. चोरी करने के बाद चोरों ने कार्यालय में आग भी लगा दी थी. धुआं देखकर लोगों ने सूचना दी, हमें गुमराह करने के लिए चोरी के बाद सामने के दरवाजे पर चोरों ने ताला लगा दिया था. जबकि पीछे का दरवाजा खुला था. पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है".
पुलिस को शिकायत का इंतजार: हरीश परसाई के कार्यालय में चोरी और कर्रवाई के सवाल पर मानिकपुर चौकी प्रभारी लल्लन पटेल ने कहा कि "लिखित शिकायत नहीं मिली है. जब तक लिखित शिकायत नहीं मिलती तब तक कार्रवाई नहीं की जा सकती. इसलिए आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बता पाऊंगा. हालांकि सूचना पर पुलिस के जवानों ने मौके का निरीक्षण जरूर किया है".
कोयला चोरी के मामले में व्यस्त कोरबा पुलिस : फिलहाल पुलिस का पूरा फोकस कोयला चोरी के वायरल वीडियो पर है. हाल ही में खदान क्षेत्र से डीजल चोरों के आतंक का वीडियो भी सामने आया था. आईजी ने इसकी जांच के लिए टीम गठित की है. पुलिस अपने दामन पर लगे दाग को धोने का प्रयास कर रही है. एक दिन पहले सीएसपी योगेश साहू ने शहर में कॉन्बिंग गश्त किया था, जिसमें बदमाशों को चेतावनी देकर पड़ताल की गई थी. होटल और लॉज में भी जांच की गई, लेकिन इसके ठीक एक दिन बाद शहर के बीचोबीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता के दफ्तर में चोरी हो गई.
दुर्भावनावश आगजनी और चोरी : इस मामले में जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व ग्रामीण जिला अध्यक्ष हरीश परसाई का कहना है कि कार्यालय में दुर्भावनावश चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. जहां रखे दस्तावेजों को आग के हवाले किया गया है. कुछ सामानों की चोरी की गई है. क्या-क्या चोरी हुआ और कितना नुकसान हुआ है, इसका आंकलन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: कोरबा में डीजल माफिया का कोहराम, जवानों को बस....कुचल ही दिया था
हाल ही में हुआ है फेरबदल: 2 दिन पहले मानिकपुर चौकी में कोतवाली में पदस्थ रहे लल्लन पटेल को मानिकपुर चौकी प्रभारी बनाया गया है. जबकि मानिकपुर चौकी की जिम्मेदारी संभालने वाले मयंक मिश्रा को थाना हरदीबाजार स्थानांतरित कर दिया गया है. कटघोरा से नवीन देवांगन को कुसमुंडा थाना प्रभारी और लाइन से लक्ष्मण खूंटे को कटघोरा भेज दिया गया है. इन सभी ने एसपी के मौखिक आदेश पर ही भार ग्रहण कर लिया है. कोई लिखित आदेश नहीं निकाला गया है. हाल ही में बड़े पैमाने पर जिले से टीआई स्तर के अधिकारियों का तबादला हुआ है. जितनी संख्या में टीआई गए हैं. इतनी संख्या में मिले नहीं है, जिसके कारण फिलहाल मौखिक आदेश पर ही थाना और चौकियों में फेरबदल कर दिया गया है. विभागीय सूत्र बताते हैं कि नए टीआई स्थानांतरित होकर कोरबा आने वाले हैं, जिसके बाद फिर से फेरबदल किया जा सकता है. तब लिखित आदेश निकाला जाएगा.