ETV Bharat / state

कोरबा में कोविड-19 गतिविधियों का जायजा लेने पहुंची विशेष टीम - Special team visit in Korba to inspect covid activities

कोरबा में AIIMS और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की संयुक्त टीम कोविड-19 से संबंधित गतिविधियों का जायजा लेने दौरे पर है. टीम कोरबा समेत प्रदेश के 11 अन्य जिलों का भी दौरा करेगी.

Special team visit in Korba to inspect covid activities
कोविड गतिविधियों का जायजा लेने पहुंची विशेष टीम
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 6:42 PM IST

कोरबा: रायपुर से AIIMS और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की संयुक्त टीम कोविड-19 संबंधित गतिविधियों का जायजा लेने कोरबा जिले के दौरे पर पहुंची है. केंद्र सरकार के आदेश पर दो दिवसीय इस दौरे के दौरान टीम जिले में कोविड-19 से जुड़ी सभी गतिविधियों जैसे जांच और टीकाकरण की समीक्षा करेगी. गतिविधियों की खामियों और परिस्थितियों के अनुसार टीम एक रिपोर्ट तैयार करेगी. कोरबा के साथ ही यह टीम छत्तीसगढ़ के 11 अन्य जिलों का भी दौरा करेगी.

कोविड गतिविधियों का जायजा लेने पहुंची विशेष टीम
टीकाकरण केंद्र का किया भ्रमण

केंद्रीय टीम ने जिला स्तर के अधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय के टीकाकरण केंद्र का जायजा लिया. यहां लोगों के बैठने की व्यवस्था, वैक्सीनेशन रूम और वेटिंग रूम का परीक्षण किया गया. जिसमें लोगों को वैक्सीन देने की प्रक्रिया, वैक्सीन का बिना बर्बादी के उपयोग, सही तरीके से वैक्सीनेशन प्रोसेस जैसे सभी पहलुओं पर टीम ने जांच की. टीकाकरण केंद्र में तैनात वैक्सीन ऑफिसर से भी टीम ने चर्चा कर जानकारी हासिल की.

बेमेतरा में लॉकडाउन के फैसले पर विधायक-कलेक्टर की बैठक जारी


टीम शुक्रवार को भी जिले के दौरे पर रहेगी

टीम ने टीकाकरण केंद्र का जायजा लेते समय कहा कि जिस समय वे पहुंचे हैं, वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की संख्या काफी कम रही. आज की तारीख में जितने लोगों को वैक्सीन लगाया जाना चाहिए था. उसका टारगेट पूरा नहीं हुआ है. संख्या कम होने के कारण ठीक तरह से निरीक्षण नहीं हो सका है. जिसकी वजह से टीम शुक्रवार को भी जिले के दौरे पर रहेगी और टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया जाएगा.


कोविड हॉस्पिटल का भी लिया जायजा

टीकाकरण केंद्र के बाद केंद्रीय टीम ने कोरोना जांच केंद्र और कोविड हॉस्पिटल का भी जायजा लिया. इसके अलावा टीबी के विभाग में किए जा रहे ट्रूनॉट टेस्टिंग लैब का भी जायजा लिया. टीम के दौरे का फोकस बिंदु कोविड हॉस्पिटल, जांच केंद्र या सभी स्थानों पर निर्धारित मापदंडों के अनुरूप जनता को सेवाएं दी जा रही हैं ये देखना था. यह टीम कोविड गतिविधियों के सुचारू क्रियान्वयन में राज्य सरकार की सहायता के लिए बनी है.

कोरबा: रायपुर से AIIMS और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की संयुक्त टीम कोविड-19 संबंधित गतिविधियों का जायजा लेने कोरबा जिले के दौरे पर पहुंची है. केंद्र सरकार के आदेश पर दो दिवसीय इस दौरे के दौरान टीम जिले में कोविड-19 से जुड़ी सभी गतिविधियों जैसे जांच और टीकाकरण की समीक्षा करेगी. गतिविधियों की खामियों और परिस्थितियों के अनुसार टीम एक रिपोर्ट तैयार करेगी. कोरबा के साथ ही यह टीम छत्तीसगढ़ के 11 अन्य जिलों का भी दौरा करेगी.

कोविड गतिविधियों का जायजा लेने पहुंची विशेष टीम
टीकाकरण केंद्र का किया भ्रमण

केंद्रीय टीम ने जिला स्तर के अधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय के टीकाकरण केंद्र का जायजा लिया. यहां लोगों के बैठने की व्यवस्था, वैक्सीनेशन रूम और वेटिंग रूम का परीक्षण किया गया. जिसमें लोगों को वैक्सीन देने की प्रक्रिया, वैक्सीन का बिना बर्बादी के उपयोग, सही तरीके से वैक्सीनेशन प्रोसेस जैसे सभी पहलुओं पर टीम ने जांच की. टीकाकरण केंद्र में तैनात वैक्सीन ऑफिसर से भी टीम ने चर्चा कर जानकारी हासिल की.

बेमेतरा में लॉकडाउन के फैसले पर विधायक-कलेक्टर की बैठक जारी


टीम शुक्रवार को भी जिले के दौरे पर रहेगी

टीम ने टीकाकरण केंद्र का जायजा लेते समय कहा कि जिस समय वे पहुंचे हैं, वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की संख्या काफी कम रही. आज की तारीख में जितने लोगों को वैक्सीन लगाया जाना चाहिए था. उसका टारगेट पूरा नहीं हुआ है. संख्या कम होने के कारण ठीक तरह से निरीक्षण नहीं हो सका है. जिसकी वजह से टीम शुक्रवार को भी जिले के दौरे पर रहेगी और टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया जाएगा.


कोविड हॉस्पिटल का भी लिया जायजा

टीकाकरण केंद्र के बाद केंद्रीय टीम ने कोरोना जांच केंद्र और कोविड हॉस्पिटल का भी जायजा लिया. इसके अलावा टीबी के विभाग में किए जा रहे ट्रूनॉट टेस्टिंग लैब का भी जायजा लिया. टीम के दौरे का फोकस बिंदु कोविड हॉस्पिटल, जांच केंद्र या सभी स्थानों पर निर्धारित मापदंडों के अनुरूप जनता को सेवाएं दी जा रही हैं ये देखना था. यह टीम कोविड गतिविधियों के सुचारू क्रियान्वयन में राज्य सरकार की सहायता के लिए बनी है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.