ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव पहुंचे कटघोरा, आपदा मंत्री के साथ ली बैठक

author img

By

Published : Apr 15, 2020, 12:40 AM IST

कोरोना के हॉटस्पॉट बने कटघोरा का निरीक्षण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव सीआर प्रसन्ना और सचिव स्तर के अन्य अधिकारी कोरबा पहुंचे. जहां उन्होंने आपदा मंत्री जयसिंह अग्रवाल के कार्यालय में एक संक्षिप्त बैठक ली.

korba katghora corona update
कोरोना के हॉटस्पॉट का जायजा लेने पहुंचे विशेष सचिव सीआर प्रसन्ना

कोरबा: स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव सीआर प्रसन्ना और सचिव स्तर के अन्य अधिकारी मंगलवार को कोरोना हॉटस्पॉट बन चुके कोरबा के कटघोरा पहुंचे, जहां उन्होंने जिला प्रशासन के किए गए इंतजामों की समीक्षा की. इसके बाद आपदा मंत्री जयसिंह अग्रवाल के कार्यालय में एक संक्षिप्त बैठक लेकर वापस लौट गए. आपदा मंत्री जयसिंह अग्रवाल के पहल पर ही इस टीम का गठन किया गया है. इसकी जानकारी दो दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर दी थी.

इस टीम ने कटघोरा पहुंचकर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए गए इंतजामों का जायजा लिया. डॉ. प्रसन्ना के साथ विभाग के ओएसडी विलास संदीपान भोस्कर और डॉक्टर सुंदरानी सहित उप निदेशक आसिम खान भी मौजूद थे. कलेक्टर किरण कौशल और पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने कटघोरा की पुरानी बस्ती में मिले पहले कोविड संक्रमित मरीज के बाद से ही संक्रमण के नियंत्रण के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी विशेष सचिव को दी.

लोगों को घर में रहने के दिए निर्देश

विशेष सचिव डॉ. प्रसन्ना ने अब तक कटघोरा में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए किए गए कामों और सुरक्षा के इंतजामों की जानकारी ली. डॉ. प्रसन्ना ने कड़ाई से लॉकडाउन का पालन कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए और लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की. इस दल ने कटघोरा में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस के ड्रोन कैमरों और बाइक पेट्रोलिंग की व्यवस्था का भी मौके पर जायजा लिया.

लोगों को दी जा रही घर पहुंच सेवा

टीम ने कटघोरा को 4 सेक्टरों में बांटकर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया, संतुष्टि जाहिर की और लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों से सख्ती से निपटने के लिए निर्देशित किया. डॉ. प्रसन्ना को इस दौरान कलेक्टर किरण कौशल ने बताया कि, 'कटघोरा में लॉकडाउन के दौरान लोगों तक आवश्यक चीजें पहुंचाने के लिए घर पहुंच सेवा शुरू की गई है. 60 वालिंटियरों के माध्यम से लोगों को उनकी मांग के अनुसार दवाईयां, राशन और दूध समय पर पहुंचाया जा रहा है.' कलेक्टर ने बताया कि क्वॉरेंटाइन किए गए एरिया में घर-घर जाकर मेडिकल टीम रोज लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है.

मंत्री के कार्यालय पर संक्षिप्त बैठक

कटघोरा से लौटने के बाद इस टीम ने आपदा मंत्री जयसिंह अग्रवाल के कार्यालय में संक्षिप्त बैठक की. इस दौरान जिले के सीएमएचओ भी मौजूद रहे. मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि, 'टीम ने कटघोरा का जायजा लिया. उसके बाद वह आगामी कार्य योजना भी बनाएंगे, हालांकि कटघोरा में स्थानीय प्रशासन की टीम बेहतर काम कर रही है. इसके अलावा और भी जो बेहतर काम हो सकते हैं, जिससे कि कोरोना वायरस को नियंत्रण में लाया जा सके इस दिशा में टीम के सुझाव को अमल में लाया जाएगा.' आपदा मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने यह भी बताया कि कटघोरा में स्थिति सामान्य हो रही है. जल्द ही यहां उपजे कोरोना संकट पर पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा.

कोरबा: स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव सीआर प्रसन्ना और सचिव स्तर के अन्य अधिकारी मंगलवार को कोरोना हॉटस्पॉट बन चुके कोरबा के कटघोरा पहुंचे, जहां उन्होंने जिला प्रशासन के किए गए इंतजामों की समीक्षा की. इसके बाद आपदा मंत्री जयसिंह अग्रवाल के कार्यालय में एक संक्षिप्त बैठक लेकर वापस लौट गए. आपदा मंत्री जयसिंह अग्रवाल के पहल पर ही इस टीम का गठन किया गया है. इसकी जानकारी दो दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर दी थी.

इस टीम ने कटघोरा पहुंचकर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए गए इंतजामों का जायजा लिया. डॉ. प्रसन्ना के साथ विभाग के ओएसडी विलास संदीपान भोस्कर और डॉक्टर सुंदरानी सहित उप निदेशक आसिम खान भी मौजूद थे. कलेक्टर किरण कौशल और पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने कटघोरा की पुरानी बस्ती में मिले पहले कोविड संक्रमित मरीज के बाद से ही संक्रमण के नियंत्रण के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी विशेष सचिव को दी.

लोगों को घर में रहने के दिए निर्देश

विशेष सचिव डॉ. प्रसन्ना ने अब तक कटघोरा में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए किए गए कामों और सुरक्षा के इंतजामों की जानकारी ली. डॉ. प्रसन्ना ने कड़ाई से लॉकडाउन का पालन कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए और लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की. इस दल ने कटघोरा में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस के ड्रोन कैमरों और बाइक पेट्रोलिंग की व्यवस्था का भी मौके पर जायजा लिया.

लोगों को दी जा रही घर पहुंच सेवा

टीम ने कटघोरा को 4 सेक्टरों में बांटकर लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया, संतुष्टि जाहिर की और लॉकडाउन तोड़ने वाले लोगों से सख्ती से निपटने के लिए निर्देशित किया. डॉ. प्रसन्ना को इस दौरान कलेक्टर किरण कौशल ने बताया कि, 'कटघोरा में लॉकडाउन के दौरान लोगों तक आवश्यक चीजें पहुंचाने के लिए घर पहुंच सेवा शुरू की गई है. 60 वालिंटियरों के माध्यम से लोगों को उनकी मांग के अनुसार दवाईयां, राशन और दूध समय पर पहुंचाया जा रहा है.' कलेक्टर ने बताया कि क्वॉरेंटाइन किए गए एरिया में घर-घर जाकर मेडिकल टीम रोज लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है.

मंत्री के कार्यालय पर संक्षिप्त बैठक

कटघोरा से लौटने के बाद इस टीम ने आपदा मंत्री जयसिंह अग्रवाल के कार्यालय में संक्षिप्त बैठक की. इस दौरान जिले के सीएमएचओ भी मौजूद रहे. मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि, 'टीम ने कटघोरा का जायजा लिया. उसके बाद वह आगामी कार्य योजना भी बनाएंगे, हालांकि कटघोरा में स्थानीय प्रशासन की टीम बेहतर काम कर रही है. इसके अलावा और भी जो बेहतर काम हो सकते हैं, जिससे कि कोरोना वायरस को नियंत्रण में लाया जा सके इस दिशा में टीम के सुझाव को अमल में लाया जाएगा.' आपदा मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने यह भी बताया कि कटघोरा में स्थिति सामान्य हो रही है. जल्द ही यहां उपजे कोरोना संकट पर पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.