ETV Bharat / state

कोरबा में 15 दिन में दूसरी बार बदले गए कोतवाली टीआई, अब विवेक को कमान - टीआई का तबादला

कोरबा जिले में एक बार फिर थाना प्रभारियों को बदला गया है. जिला एसपी अभिषेक मीणा ने बुधवार शाम तबादला आदेश जारी किया. जिसमें 15 थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों को इधर से उधर किया है. कोतवाली टीआई लखन पटेल का तबादला कर दिया गया है. 15 दिन के भीतर लखन पटेल को कोतवाली से हटाए जाने की चर्चा शहर में है.

sp-transferred-many-station-in-charges-in-korba
कोरबा जिले में एक बार फिर थाना प्रभारियों को बदला गया
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 10:32 PM IST

कोरबा: जिले के पुलिस महकमे में ताबड़तोड़ तबादलों का दौर जारी है. 17 दिन के भीतर ही सिटी कोतवाली के टीआई का दूसरी बार स्थानांतरण किया गया है. वहीं उरगा से कोतवाली भेजे गए लखन पटेल को 15 दिन में ही एसपी अभिषेक मीणा ने कोतवाली से हटा दिया है. उनके स्थान पर अब टीआई विवेक शर्मा जिले के सबसे संवेदनशील थाने, सिटी कोतवाली की कमान संभालेंगे.

SP transferred many station in-charges-in-korba
थाना प्रभारियों के तबादले

एसपी ने जारी किया आदेश

बुधवार देर शाम आदेश जारी कर एसपी अभिषेक मीणा ने सिटी कोतवाली की कमान टीआई विवेक शर्मा को सौंप दी है. जो कि अब तक आरक्षित केंद्र में समय काट रहे थे. इसी सूची में 4 और टीआई का भी तबादला किया गया है, लेकिन 15 दिन के भीतर लखन पटेल को कोतवाली से हटाए जाने की चर्चा शहर में है. टीआई राजेश पटेल को चौकी हरदी बाजार से वापस रक्षित केंद्र में अटैच किया गया है. जबकि टीआई अभय सिंह बैस को हरदीबाजार का नया चौकी प्रभारी बनाया गया है.इसी सूची में सहायक उप निरीक्षक टंकेश्वर प्रसाद को जिला अस्पताल की चौकी से थाना यातायात भेजा गया है. कुछ अन्य प्रधान आरक्षक और आरक्षकों के स्थानांतरण आदेशों में भी एसपी ने संशोधन किया है.

सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर 28 दिनों से जारी सिलगेर आंदोलन खत्म

जिले में पहली बार दो यातायात प्रभारी

एसपी ने जिले में पहली बार यातायात प्रभारियों के दायित्वों में विभाजन किया है. यह पहली दफा है जब जिले में दो यातायात प्रभारी होंगे. लखन पटेल को कोतवाली से हटाकर जिले के पूर्वी क्षेत्र का यातायात प्रभारी बनाया गया है. जबकि पूर्व से ही यातायात प्रभारी की जवाबदेही का निर्वहन कर रहे पौरुष पुर्रे को पश्चिम क्षेत्र का यातायात प्रभारी बनाया गया है.

कसावट के दृष्टिकोण से किया गया बदलाव

15 दिन के भीतर दूसरी बार कोतवाली टीआई को बदले जाने के प्रश्न पर एसपी अभिषेक मीणा ने कहा है कि, कोतवाली क्षेत्र में कसावट और प्रशासनिक दृष्टिकोण से दायित्वों का विभाजन किया गया है.

कोरबा: जिले के पुलिस महकमे में ताबड़तोड़ तबादलों का दौर जारी है. 17 दिन के भीतर ही सिटी कोतवाली के टीआई का दूसरी बार स्थानांतरण किया गया है. वहीं उरगा से कोतवाली भेजे गए लखन पटेल को 15 दिन में ही एसपी अभिषेक मीणा ने कोतवाली से हटा दिया है. उनके स्थान पर अब टीआई विवेक शर्मा जिले के सबसे संवेदनशील थाने, सिटी कोतवाली की कमान संभालेंगे.

SP transferred many station in-charges-in-korba
थाना प्रभारियों के तबादले

एसपी ने जारी किया आदेश

बुधवार देर शाम आदेश जारी कर एसपी अभिषेक मीणा ने सिटी कोतवाली की कमान टीआई विवेक शर्मा को सौंप दी है. जो कि अब तक आरक्षित केंद्र में समय काट रहे थे. इसी सूची में 4 और टीआई का भी तबादला किया गया है, लेकिन 15 दिन के भीतर लखन पटेल को कोतवाली से हटाए जाने की चर्चा शहर में है. टीआई राजेश पटेल को चौकी हरदी बाजार से वापस रक्षित केंद्र में अटैच किया गया है. जबकि टीआई अभय सिंह बैस को हरदीबाजार का नया चौकी प्रभारी बनाया गया है.इसी सूची में सहायक उप निरीक्षक टंकेश्वर प्रसाद को जिला अस्पताल की चौकी से थाना यातायात भेजा गया है. कुछ अन्य प्रधान आरक्षक और आरक्षकों के स्थानांतरण आदेशों में भी एसपी ने संशोधन किया है.

सुकमा-बीजापुर बॉर्डर पर 28 दिनों से जारी सिलगेर आंदोलन खत्म

जिले में पहली बार दो यातायात प्रभारी

एसपी ने जिले में पहली बार यातायात प्रभारियों के दायित्वों में विभाजन किया है. यह पहली दफा है जब जिले में दो यातायात प्रभारी होंगे. लखन पटेल को कोतवाली से हटाकर जिले के पूर्वी क्षेत्र का यातायात प्रभारी बनाया गया है. जबकि पूर्व से ही यातायात प्रभारी की जवाबदेही का निर्वहन कर रहे पौरुष पुर्रे को पश्चिम क्षेत्र का यातायात प्रभारी बनाया गया है.

कसावट के दृष्टिकोण से किया गया बदलाव

15 दिन के भीतर दूसरी बार कोतवाली टीआई को बदले जाने के प्रश्न पर एसपी अभिषेक मीणा ने कहा है कि, कोतवाली क्षेत्र में कसावट और प्रशासनिक दृष्टिकोण से दायित्वों का विभाजन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.