ETV Bharat / state

VIDEO: जब गर्मी से बेहाल कोबरा ने बोतल से पिया पानी - सांप ने बोतल से पानी पिया

कोरबा में सांप का बोतल से पानी पीने का वीडियो सामने आया है. सांपों के रेस्क्यू टीम के अध्यक्ष जितेंद्र सारथी जंगल में सांप छोड़ने गए थे. तभी गर्मी से प्यासे सांप ने बोतल से पानी पिया.

Snake drank water from bottle in Korba
कोरबा में सांप का बोतल से पानी पीने का वीडियो
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 11:31 AM IST

Updated : Mar 10, 2021, 12:27 PM IST

कोरबा: छत्तीसगढ़ में मार्च के महीने में ही गर्मी किस कदर पड़ रही है ये इसी बात से पता चलता है कि इंसानों के साथ-साथ जीव-जंतू भी हलकान हैं. कोरबा से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जहां एक कोबरा बोतल से पानी पी रहा है.

सांप का बोतल से पानी पीने का वीडियो

जिले में सांपों के रेस्क्यू टीम के अध्यक्ष जितेंद्र सारथी ने बताया कि वे रेस्क्यू किए सांपों को जंगल छोड़ने गए थे. दोनों ही सांप कोबरा प्रजाति के थे. जंगल पहुंचने के बाद सांपों को बैग से निकाला गया और उन्हें जंगल में छोड़ा गया. इसी दौरान ऐसी घटना हुई कि वे खुद भी इसे अपने जीवन का यादगार पल बताते हैं.

Snake drank water from bottle in Korba
कोरबा में सांप का बोतल से पानी पीने का वीडियो

बोतल से कोबरा ने पिया पानी

जंगल में पहुंचने के बाद सांप को जब निकाला गया तो वो काफी गुस्से में था. जितेन्द्र सारथी ने अपने साथ रखे पानी की बोतल से कोबरा को पानी पिलाया. प्यासा कोबरा काफी देरतक कुंडली मारकर बैठे हुए पानी पीने लगा. जब सांप की प्यास बुझी तो वो शांत हुआ. ये नजारा देखने लायक था. जितेंद्र सारथी ने उस पल को कभी ना भूलने वाला पल बताया.

छत्तीसगढ़ में चढ़ा पारा, ये तीन शहर सबसे ज्यादा गर्म

'घरों के बाहर पानी जरूर रखें'

जितेंद्र सारथी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गर्मी के दिनों में घर के आसपास सभी किसी बर्तन में पानी जरूर रखें. ताकि किसी जीव-जंतु की प्यास से मौत ना हो. उन्होंने शासन प्रशासन से अपने टीम के लिए मदद की भी मांग की. जिससे उनकी टीम जीव-जंतुओं के लिए और अच्छे से काम कर सके.

पिछले साल भी गर्मी के महीने में इसी तरह का एक वीडियो सामने आया था. जहां एक किंग कोबरा जंगल से भटक कर रिहायशी इलाके में आ गया था. जिसे एक शख्स ने बोतल से पानी पिलाया था.

कोरबा: छत्तीसगढ़ में मार्च के महीने में ही गर्मी किस कदर पड़ रही है ये इसी बात से पता चलता है कि इंसानों के साथ-साथ जीव-जंतू भी हलकान हैं. कोरबा से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जहां एक कोबरा बोतल से पानी पी रहा है.

सांप का बोतल से पानी पीने का वीडियो

जिले में सांपों के रेस्क्यू टीम के अध्यक्ष जितेंद्र सारथी ने बताया कि वे रेस्क्यू किए सांपों को जंगल छोड़ने गए थे. दोनों ही सांप कोबरा प्रजाति के थे. जंगल पहुंचने के बाद सांपों को बैग से निकाला गया और उन्हें जंगल में छोड़ा गया. इसी दौरान ऐसी घटना हुई कि वे खुद भी इसे अपने जीवन का यादगार पल बताते हैं.

Snake drank water from bottle in Korba
कोरबा में सांप का बोतल से पानी पीने का वीडियो

बोतल से कोबरा ने पिया पानी

जंगल में पहुंचने के बाद सांप को जब निकाला गया तो वो काफी गुस्से में था. जितेन्द्र सारथी ने अपने साथ रखे पानी की बोतल से कोबरा को पानी पिलाया. प्यासा कोबरा काफी देरतक कुंडली मारकर बैठे हुए पानी पीने लगा. जब सांप की प्यास बुझी तो वो शांत हुआ. ये नजारा देखने लायक था. जितेंद्र सारथी ने उस पल को कभी ना भूलने वाला पल बताया.

छत्तीसगढ़ में चढ़ा पारा, ये तीन शहर सबसे ज्यादा गर्म

'घरों के बाहर पानी जरूर रखें'

जितेंद्र सारथी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गर्मी के दिनों में घर के आसपास सभी किसी बर्तन में पानी जरूर रखें. ताकि किसी जीव-जंतु की प्यास से मौत ना हो. उन्होंने शासन प्रशासन से अपने टीम के लिए मदद की भी मांग की. जिससे उनकी टीम जीव-जंतुओं के लिए और अच्छे से काम कर सके.

पिछले साल भी गर्मी के महीने में इसी तरह का एक वीडियो सामने आया था. जहां एक किंग कोबरा जंगल से भटक कर रिहायशी इलाके में आ गया था. जिसे एक शख्स ने बोतल से पानी पिलाया था.

Last Updated : Mar 10, 2021, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.