कोरबा: छत्तीसगढ़ में मार्च के महीने में ही गर्मी किस कदर पड़ रही है ये इसी बात से पता चलता है कि इंसानों के साथ-साथ जीव-जंतू भी हलकान हैं. कोरबा से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जहां एक कोबरा बोतल से पानी पी रहा है.
जिले में सांपों के रेस्क्यू टीम के अध्यक्ष जितेंद्र सारथी ने बताया कि वे रेस्क्यू किए सांपों को जंगल छोड़ने गए थे. दोनों ही सांप कोबरा प्रजाति के थे. जंगल पहुंचने के बाद सांपों को बैग से निकाला गया और उन्हें जंगल में छोड़ा गया. इसी दौरान ऐसी घटना हुई कि वे खुद भी इसे अपने जीवन का यादगार पल बताते हैं.
बोतल से कोबरा ने पिया पानी
जंगल में पहुंचने के बाद सांप को जब निकाला गया तो वो काफी गुस्से में था. जितेन्द्र सारथी ने अपने साथ रखे पानी की बोतल से कोबरा को पानी पिलाया. प्यासा कोबरा काफी देरतक कुंडली मारकर बैठे हुए पानी पीने लगा. जब सांप की प्यास बुझी तो वो शांत हुआ. ये नजारा देखने लायक था. जितेंद्र सारथी ने उस पल को कभी ना भूलने वाला पल बताया.
छत्तीसगढ़ में चढ़ा पारा, ये तीन शहर सबसे ज्यादा गर्म
'घरों के बाहर पानी जरूर रखें'
जितेंद्र सारथी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गर्मी के दिनों में घर के आसपास सभी किसी बर्तन में पानी जरूर रखें. ताकि किसी जीव-जंतु की प्यास से मौत ना हो. उन्होंने शासन प्रशासन से अपने टीम के लिए मदद की भी मांग की. जिससे उनकी टीम जीव-जंतुओं के लिए और अच्छे से काम कर सके.
पिछले साल भी गर्मी के महीने में इसी तरह का एक वीडियो सामने आया था. जहां एक किंग कोबरा जंगल से भटक कर रिहायशी इलाके में आ गया था. जिसे एक शख्स ने बोतल से पानी पिलाया था.