ETV Bharat / state

ललित कबाड़ी के ठिकाने पर दुर्ग पुलिस की रेड, ASP और CSP समेत 4 थानों की पुलिस ने गोदाम घेरा - DURG POLICE RAID

आरोप है कि कबाड़ के गोदाम में चोरी के ट्रक काटे जा रहे थे.

Durg police raid
ललित कबाड़ी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 6, 2025, 10:40 PM IST

दुर्ग: ललित कबाड़ी का नाम दुर्ग के बड़े कबाड़ियों में गिना जाता है. गुरुवार की रात पुलिस ने ललित कबाड़ी के गोदाम पर दबिश दी. पुलिस की इस दबिश में चार थानों की टीम के साथ एएसपी और सीएसपी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि जिस जगह पर पुलिस ने रेड की उस यार्ड को ललित कबाड़ी की बेटा प्रेम साहू चला रहा था. हथखोज के ठिकाने पर जब पुलिस ने दबिश दी तब वहां पर चोरी के ट्रक को काटा जा रहा था. बताया जा रहा है कि ललति कबाड़ी ने कबाड़ का गोदाम पहले गोकुल नगर में बनाया था. पुलिस की लगातार हो रही कार्रवाई के बाद उसने अपना ठिकान बदल दिया. बाद में गोदाम को हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया ग्राम जरवाय ले गया. जरवाए वाले गोदाम को ललित कबाड़ी का बेटा प्रेम साहू देख रहा था.

ललित कबाड़ी के ठिकानों पर रेड: दरअसल दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला को खबर मिली थी कबाड़ी के गोदाम पर गलत काम किया जा रहा है. गोदाम की जांच पड़ताल के लिए एसपी ने एएसपी सिटी सुखनंदर राठौर के नेतृत्व में एक टीम गठित की. टीम में भिलाई सीएसपी के साथ चार थानों की टीम शामिल हुई. भिलाई तीन थाना पुलिस, जामुल पुलिस, छावनी पुलिस और खुर्सीपार पुलिस ने एक साथ गोदाम पर दबिश दी. दबिश के वक्त गोदाम में प्रेम साहू ट्रक, टैंकर, हाईवा के पार्टस को कटवा रहा था. मौके पर गाड़ियों के इंजन और पार्टस भी अलग अलग कर रखे मिले. पार्टस और इंजन को रायपुर भेजने की तैयारी थी. जिन ट्रकों को काटा जा रहा था उनके मालिकों का पुलिस अब पता कर रही है.

ललित कबाड़ी (ETV Bharat)

कहां है गोदाम जहां पड़ी रेड: ललित कबाड़ी के बेटे प्रेम साहू का कबाड़ गोदाम भिलाई तीन थाना क्षेत्र के ग्राम जरवाया में है. गोदाम उम्दा रोड इडंस्ट्रियल एरिया में है. ललित कबाड़ी का नाम शहर के बड़े कबाड व्यापारियों में गिना जाता है.

कबाड़ी के ठिकानों पर पुलिस की रेड, गोदाम से मिला खजाने का सुराग - Durg Police raided junk warehouse
भिलाई में कबाड़ी के गोदाम पर छापा , चोरी का सामान बेचने की थी शिकायत - police action on scrap
कबाड़ कारोबारियों पर पुलिस की छापेमारी, लाखों रुपये नकदी और अवैध सामान बरामद


दुर्ग: ललित कबाड़ी का नाम दुर्ग के बड़े कबाड़ियों में गिना जाता है. गुरुवार की रात पुलिस ने ललित कबाड़ी के गोदाम पर दबिश दी. पुलिस की इस दबिश में चार थानों की टीम के साथ एएसपी और सीएसपी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि जिस जगह पर पुलिस ने रेड की उस यार्ड को ललित कबाड़ी की बेटा प्रेम साहू चला रहा था. हथखोज के ठिकाने पर जब पुलिस ने दबिश दी तब वहां पर चोरी के ट्रक को काटा जा रहा था. बताया जा रहा है कि ललति कबाड़ी ने कबाड़ का गोदाम पहले गोकुल नगर में बनाया था. पुलिस की लगातार हो रही कार्रवाई के बाद उसने अपना ठिकान बदल दिया. बाद में गोदाम को हथखोज इंडस्ट्रियल एरिया ग्राम जरवाय ले गया. जरवाए वाले गोदाम को ललित कबाड़ी का बेटा प्रेम साहू देख रहा था.

ललित कबाड़ी के ठिकानों पर रेड: दरअसल दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला को खबर मिली थी कबाड़ी के गोदाम पर गलत काम किया जा रहा है. गोदाम की जांच पड़ताल के लिए एसपी ने एएसपी सिटी सुखनंदर राठौर के नेतृत्व में एक टीम गठित की. टीम में भिलाई सीएसपी के साथ चार थानों की टीम शामिल हुई. भिलाई तीन थाना पुलिस, जामुल पुलिस, छावनी पुलिस और खुर्सीपार पुलिस ने एक साथ गोदाम पर दबिश दी. दबिश के वक्त गोदाम में प्रेम साहू ट्रक, टैंकर, हाईवा के पार्टस को कटवा रहा था. मौके पर गाड़ियों के इंजन और पार्टस भी अलग अलग कर रखे मिले. पार्टस और इंजन को रायपुर भेजने की तैयारी थी. जिन ट्रकों को काटा जा रहा था उनके मालिकों का पुलिस अब पता कर रही है.

ललित कबाड़ी (ETV Bharat)

कहां है गोदाम जहां पड़ी रेड: ललित कबाड़ी के बेटे प्रेम साहू का कबाड़ गोदाम भिलाई तीन थाना क्षेत्र के ग्राम जरवाया में है. गोदाम उम्दा रोड इडंस्ट्रियल एरिया में है. ललित कबाड़ी का नाम शहर के बड़े कबाड व्यापारियों में गिना जाता है.

कबाड़ी के ठिकानों पर पुलिस की रेड, गोदाम से मिला खजाने का सुराग - Durg Police raided junk warehouse
भिलाई में कबाड़ी के गोदाम पर छापा , चोरी का सामान बेचने की थी शिकायत - police action on scrap
कबाड़ कारोबारियों पर पुलिस की छापेमारी, लाखों रुपये नकदी और अवैध सामान बरामद


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.