ETV Bharat / state

कोरबा के सर्वमंगला में तेल चोरी करने वाले सात आरोपी गिरफ्तार

कोलफील्ड्स से तेल चुराने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से तेल के 10 ड्रम जब्त किए थे.

Seven accused arrested
सात आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 3:10 PM IST

Updated : Jul 13, 2021, 4:52 PM IST

कोरबा: करीब छह महीने पहले सर्वमंगला पुलिस ने एक जगह से जला तेल जब्त किया था. इस सिलसिले में पुलिस ने सूचना के आधार पर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात यह है कि जब्त किया गया सामान एसईसीएल का है लेकिन कंपनी इसे लेने बच रही हैं. पुलिस इस बारे में कंपनी से पत्राचार करेगी.

कोलफील्ड्स में चोरों की हरकतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. आए दिन कोई ना कोई सामान यहां से चोरी हो रहा है. जनवरी महीने में कुसमुंडा पुलिस थाना की सर्वमंगला चौकी ने एक स्थान पर दबिश देने के साथ 10 ड्रम तेल जब्त किया था और इस मामले में अपराध पंजीबद्ध करने के साथ आगे की जांच पड़ताल कर रही थी. चौकी प्रभारी नवल साव ने बताया कि नंदू नायडू, राजू सिंह और विजय सिंह की भूमिका इस मामले में ज्ञात होने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. उनके बताए ठिकाने से चार और आरोपी गिरफ्तार किया है. अब इस मामले में कुल सात आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

चौकी प्रभारी ने आगे बताया कि जो सामान जब्त किया है वह एसईसीएल कंपनी का ही है. इस संबंध में एक रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया था. यह बात अलग है कि सामान को अपनी सुपुर्दगी में लेने के लिए कंपनी के लोग आगे नहीं आ रहे हैं. कोयला खदानों में आपराधिक घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, भारत सरकार ने सुरक्षा प्रबंध को काफी कड़ा किया है.

इस कड़ी में सुरक्षा की जिम्मेदारी अर्धसैनिक बल सीआईएसएफ को दी गई है. इसके अतिरिक्त विभागीय सुरक्षा बल के साथ-साथ निजी एजेंसियां भी अपना काम कर रही हैं. इतना सब होने के बावजूद खदानों में वही घटनाएं बताती हैं कि यहां सुरक्षा के लिहाज से बहुत कुछ किया जाना बाकी है.

कोरबा: करीब छह महीने पहले सर्वमंगला पुलिस ने एक जगह से जला तेल जब्त किया था. इस सिलसिले में पुलिस ने सूचना के आधार पर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात यह है कि जब्त किया गया सामान एसईसीएल का है लेकिन कंपनी इसे लेने बच रही हैं. पुलिस इस बारे में कंपनी से पत्राचार करेगी.

कोलफील्ड्स में चोरों की हरकतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. आए दिन कोई ना कोई सामान यहां से चोरी हो रहा है. जनवरी महीने में कुसमुंडा पुलिस थाना की सर्वमंगला चौकी ने एक स्थान पर दबिश देने के साथ 10 ड्रम तेल जब्त किया था और इस मामले में अपराध पंजीबद्ध करने के साथ आगे की जांच पड़ताल कर रही थी. चौकी प्रभारी नवल साव ने बताया कि नंदू नायडू, राजू सिंह और विजय सिंह की भूमिका इस मामले में ज्ञात होने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. उनके बताए ठिकाने से चार और आरोपी गिरफ्तार किया है. अब इस मामले में कुल सात आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

चौकी प्रभारी ने आगे बताया कि जो सामान जब्त किया है वह एसईसीएल कंपनी का ही है. इस संबंध में एक रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया था. यह बात अलग है कि सामान को अपनी सुपुर्दगी में लेने के लिए कंपनी के लोग आगे नहीं आ रहे हैं. कोयला खदानों में आपराधिक घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, भारत सरकार ने सुरक्षा प्रबंध को काफी कड़ा किया है.

इस कड़ी में सुरक्षा की जिम्मेदारी अर्धसैनिक बल सीआईएसएफ को दी गई है. इसके अतिरिक्त विभागीय सुरक्षा बल के साथ-साथ निजी एजेंसियां भी अपना काम कर रही हैं. इतना सब होने के बावजूद खदानों में वही घटनाएं बताती हैं कि यहां सुरक्षा के लिहाज से बहुत कुछ किया जाना बाकी है.

Last Updated : Jul 13, 2021, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.