कोरबाः त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मतदान की प्रक्रिया जारी है. जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक में सुबह 7 बजे से ही लोग मतदान केंद्रों में पहुंच रहे हैं. विकासखंड में सरपंच के 114, जनपद सदस्य के 25 और जिला पंचायत सदस्य के 3 पदों के लिए चुनाव जारी है.
पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड क्षेत्रफल के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य का सबसे बड़ा विकासखंड है. निर्वाचन आयोग ने यहां पर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. वहीं कुछ केन्द्रों में पानी और दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की सुविधा देखने को नहीं मिल रही है. वनांचल क्षेत्र होने की वजह से नेटवर्क की समस्या है, जिसके कारण मतदान अधिकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र में ठंड बढ़ी हुई है, लेकिन लोगों में मतदान को लेकर उत्साह बरकरार है. दिन चढ़ने के साथ ही लोगों की भीड़ मतदान केंद्रों में बढ़ने लगी है.