कोरबा: लॉकडाउन के दूसरे दिन भी शहर की सड़कें वीरान दिखीं. क्षेत्र में लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. मंगलवार की रात जारी रिपोर्ट में जिले में 724 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इससे प्रशासनिक अमले के साथ ही आम लोग भी सकते में हैं. प्रशासन और पुलिस ने लॉकडाउन को प्रभावशाली तरीके से लागू कराने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश हैं.
लॉकडाउन के दूसरे दिन ETV भारत ने जायजा लिया. प्रशासन ने इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी है. हालांकि कुछ ऐसे भी लोग सड़कों पर घूमते नजर आए, जिन पर कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्रवाई की. नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर निहारिका के एक पेट्रोल पंप को सील किया गया है.
पढ़ें- 'कमीशनखोरी के कारण नहीं मिल रहा रेमडेसिविर इंजेक्शन'
कोरबा में पांच दिनों के कोरोना आंकड़े
तारीख | नए संक्रमित | मौत |
09 अप्रैल | 523 | 0 |
10 अप्रैल | 429 | 0 |
11 अप्रैल | 455 | 3 |
12 अप्रैल | 638 | 2 |
13अप्रैल | 724 | 0 |
1 लाख 91 हजार लोगों को लगी वैक्सीन
जिले में टीकाकरण का काम भी सुचारू रूप से चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग का प्रयास है कि जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो. फिलहाल जिले में अब तक 45 वर्ष से अधिक के 1 लाख 99 हजार 557 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दे दी गई है. इन लोगों में स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर, सीनियर सिटीजन शामिल हैं. शहरी के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है.