कोरबा: रेलवे टिकट की अवैध कारोबारी करने वाले आरोपियों को RPF ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि आरोपी लंबे समय से ई-टिकट का अवैध कारोबार कर रहे थे. आरोपी रेलवे की वेबसाइट पर फर्जी आईडी बना कर रेलवे टिकट तैयार करते थे. इससे वह मोटा मुनाफा कमाने के साथ ही जरूरतमंद रेलवे यात्रियों से कंफर्म टिकट के नाम पर मुंह मांगी कीमत भी वसूलते थे. खासतौर से त्योहारों के सीजन में अवैध टिकट का यह कारोबार जोरों पर रहता है.
पढ़े: आयुष्मान भारत योजना की हुई समीक्षा, सीएम बघेल अधिकारियों को दिए ये निर्देश
RPF प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर छुरी कला निवासी रमेश कुमार और टीपी नगर निवासी अम्बिका प्रजापति नामक युवकों के सेंटर में दबिश दी गई थी. जहां उनके पास से 26 हजार की कीमत के रेलवे ई-टिकट बरामद हुए है.बता दें कि पकड़े गये एजेंट फर्जी आईडी बनाकर पासवर्ड तैयार करते थे. वहीं RPF ने आरोपियों के पास से प्रिंटर, कंप्यूटर, टिकट और नकदी बरामद की है. साथ ही इनके खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की गई है.