कोरबा: छत्तीसगढ़ में मानसून (monsoon)पहुंच चुका है. मानसून पहुंचने के बाद प्रदेश के ज्यादातर जिलों में झमाझम बारिश भी हो रही है. इस बारिश का असर ये हो रहा है कि कई जिलों में भ्रष्टाचार की पोल खुल रही है. कोरबा (korba) जिले में भी ऐसा ही हुआ है. साल भर पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Prime Minister gram sadak yojna) के तहत बनी सड़क दो दिन की बारिश में ही टूट गई. पहली ही बारिश (rain) में पुल और सड़क दोनों बह गए हैं. करोड़ों की लागत से बनी सड़क (road) साल भर में ही खराब हो गई है. जिससे लोगों का आना-जाना रुक गया है.
पहली बारिश में बही सड़क, टूटा पुल
पोंडी उपरोड़ा बलॉक में गुरसियां से जड़गा तक बनाई गई pmgsy की सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. साल 2020 में करोड़ों की लागत से गुरसियां से जड़गा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Prime Minister gram sadak yojna) के अंतर्गत सड़क का निर्माण हुआ था. मानसून (monsoon) की पहली ही बारिश में दमऊ कुंडा के पास बना पुल और सड़क दोनों ही बह गए हैं. जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित है. सड़क (road) बनाने वाले फर्म श्री कृष्ण एंड कंपनी के ठेकेदार पर पुल और सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
कोरबा में मानसून शुरू होते ही डैम में भरा पानी, निचली बस्तियों के लिए अलर्ट जारी
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Prime Minister gram sadak Scheme) के तहत बनी थी सड़क
मामले में ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क बनाते समय ठेकेदारों ने गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा. अधिकारियों ने भी काम की गुणवत्ता जांचने के लिए समय नहीं निकाला. इसी के कारण सड़क और पुल दोनों बह गए हैं. मामले में स्थानीय ग्रामीणों ने जांच करवाए जाने की मांग करते हुए लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार ने ठीक से रोलर भी नहीं चलाया था.
पहली बारिश में ही खुल गई सड़क की पोल
मामले में गांव के सरपंच के साथ ही अन्य ग्रामीणों का आरोप है कि करोड़ों की लागत से निर्माण हुआ सडक़ पहली बारिश भी झेल नहीं पाया. मामले में ग्रामीण बताते हैं कि ठेकेदार ने निर्माण के दौरान गुणवत्ता का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा. ग्रामीणों के मुताबिक सडक़ निर्माण के दौरान डब्लूबीएम करते समय ठेकेदार ने ठीक तरह से रोलर भी नहीं चलाया.
बारिश होते ही सूरजपुर में किसानों ने शुरू की खेती
सड़क बहने से आवागमन बाधित
गुरसियां से जड़गा रोड दमऊ कुंडा के पास बह जाने से आवागमन पूरी तरह रुक गया है. जबकि इस रोड से पसान, पेंड्रा तक के लिए वाहन चलते हैं. लेकिन सड़क के बह जाने से इस रोड में आवागमन करने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
अब देखने वाली बात होगी कि प्रधानमंत्री सड़क योजना बनाने वाले ठेकेदार पर जिला प्रशासन क्या कार्रवाई करता है.