कोरबा: गांव में भारी वाहनों के परिचालन से तंग आकर ग्रामीण सड़क पर उतर आए. ग्रामीणों ने सड़क से गुजरने वाले ट्रकों को रोक दिया, इसके बाद निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और इस मार्ग पर वाहन नहीं चलाने का आश्वासन दिया.
करतला विकासखंड के अंतर्गत आने वाली कनकी गांव का मुख्य मार्ग बेहद जर्जर है. वहीं प्रशासन ने इस मार्ग से भारी वाहनों के आवागमन की अनुमति दे दी है. बताया जा रहा है कि इस सड़क पर पहले भारी वाहन नहीं गुजरते थे, लेकिन अब गांव से हर दिन 45 टन वाले भारी वाहन धड़ल्ले से बस्ती के अंदर से गुजर रहे हैं, जिस पर रोक लगाने की शिकायत कई बार ग्रामीणों ने प्रशासन से की है. इसके बावजूद भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.
बता दें कि गांव की सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाई गई है, जो कि सामान्य आवागमन के लिए ही उपयुक्त होती है, लेकिन पिछले कुछ समय से सड़क की क्षमता से कई गुना अधिक भार इस पर पड़ रहा है. भारी वाहनों के इस मार्ग से आवागमन के कारण सड़क लगभग पूरी तरह से उखड़ चुकी है. इस सड़क पर दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है, जिससे ग्रामीण भयभीत हैं.