ETV Bharat / state

कोरबा: RCR सोसाइटी टीम ने सांपों के संरक्षण का उठाया बीड़ा, ऐसे कर रहे हैं लोगों को जागरूक - RCR Society Team

कोरबा में बारिश के शुरू होते ही सांप, बिच्छू जैसे जीवों के घरों में घुसने की समस्या बढ़ जाती है. जिसके कारण आमलोग उसे भगाने की जगह मार दिया करते हैं.

RCR society team making people aware about protection of snakes
सांपों के संगरक्षण
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 2:25 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 2:45 PM IST

कोरबा: बारिश का मौसम शुरू होने के साथ ही घरों में सांप-बिच्छू जैसे जीवों के घुसने की समस्या बढ़ जाती है. सांप से बचने के लिए लोग उसे भगाने के बजाए लोग अक्सर उसे मार देते हैं, जबकि थोड़ी सी समझदारी से सांप को मारे बिना उससे बचाया जा सकता है.

RCR सोसाइटी कर रही सांपों का संरक्षण

छत्तीसगढ़ में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम कर रही रेप्टाइल केयर एंड रेस्क्यू सोसाइटी ने चौपाल लगाकर लोगों को सांपों के संगरक्षण के लिए जागरूक किया. जिसमें जहरीले और विषहीन सांपों के बारे में बताया जा रहा है. इसी कड़ी में सोसाइटी ने रजगामार गांव में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रेप्टाइल केयर एंड रेस्क्यू सोसाइटी के सेक्रेटरी अविनाश यादव ने कहा कि सांप एक जहरीला जीव है, उससे डरना लाजिमी है, लेकिन उसे मारना सही नहीं है.

पढ़ें- SPECIAL: सांपों का संरक्षण जरूरी, आप खुद भी रहें सतर्क


क्यों जरूरी है सांपों का संरक्षण
अविनाश यादव ने लोगों को बताया कि भारत में पाए जाने वाले सांपों में 20 प्रतिशत ही जहरीले होते हैं, बाकी 80 प्रतिशत जहरीले नहीं होते हैं. उन्होंने बताया कि सांपों को बचाना इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि ये प्रकृति के भोजन चक्र का सबसे अहम हिस्सा है. पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने में ये महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने बताया कि भारत कृषि प्रधान देश है, यहां पाए जाने वाले चूहे फसल का पांचवां हिस्सा चट कर देते हैं. खेतों में पाए जाने वाले नाग और धामन सांप इन चूहों का शिकार करते हैं, जिससे फसल सुरक्षित रहती है. इसलिए सांपों का संरक्षण जरूरी है.

सांप नजर आए तो तत्काल संपर्क करें
RCR की टीम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सांप को देख उसे मारने के बाजय उनकी टीम को फोन के जरिए से सूचना दें. जिले भर में टीम सक्रीय होकर कार्य कर रही है. जिससे सांप और इंसान दोनों को बचाने की सेवा भाव से कार्य कर रही है. संपर्क करने के लिए 9009996789 या 9827917848 पर कॉल करें.

कोरबा: बारिश का मौसम शुरू होने के साथ ही घरों में सांप-बिच्छू जैसे जीवों के घुसने की समस्या बढ़ जाती है. सांप से बचने के लिए लोग उसे भगाने के बजाए लोग अक्सर उसे मार देते हैं, जबकि थोड़ी सी समझदारी से सांप को मारे बिना उससे बचाया जा सकता है.

RCR सोसाइटी कर रही सांपों का संरक्षण

छत्तीसगढ़ में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम कर रही रेप्टाइल केयर एंड रेस्क्यू सोसाइटी ने चौपाल लगाकर लोगों को सांपों के संगरक्षण के लिए जागरूक किया. जिसमें जहरीले और विषहीन सांपों के बारे में बताया जा रहा है. इसी कड़ी में सोसाइटी ने रजगामार गांव में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रेप्टाइल केयर एंड रेस्क्यू सोसाइटी के सेक्रेटरी अविनाश यादव ने कहा कि सांप एक जहरीला जीव है, उससे डरना लाजिमी है, लेकिन उसे मारना सही नहीं है.

पढ़ें- SPECIAL: सांपों का संरक्षण जरूरी, आप खुद भी रहें सतर्क


क्यों जरूरी है सांपों का संरक्षण
अविनाश यादव ने लोगों को बताया कि भारत में पाए जाने वाले सांपों में 20 प्रतिशत ही जहरीले होते हैं, बाकी 80 प्रतिशत जहरीले नहीं होते हैं. उन्होंने बताया कि सांपों को बचाना इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि ये प्रकृति के भोजन चक्र का सबसे अहम हिस्सा है. पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने में ये महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने बताया कि भारत कृषि प्रधान देश है, यहां पाए जाने वाले चूहे फसल का पांचवां हिस्सा चट कर देते हैं. खेतों में पाए जाने वाले नाग और धामन सांप इन चूहों का शिकार करते हैं, जिससे फसल सुरक्षित रहती है. इसलिए सांपों का संरक्षण जरूरी है.

सांप नजर आए तो तत्काल संपर्क करें
RCR की टीम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सांप को देख उसे मारने के बाजय उनकी टीम को फोन के जरिए से सूचना दें. जिले भर में टीम सक्रीय होकर कार्य कर रही है. जिससे सांप और इंसान दोनों को बचाने की सेवा भाव से कार्य कर रही है. संपर्क करने के लिए 9009996789 या 9827917848 पर कॉल करें.

Last Updated : Aug 20, 2020, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.