कोरबा: बारिश का मौसम शुरू होने के साथ ही घरों में सांप-बिच्छू जैसे जीवों के घुसने की समस्या बढ़ जाती है. सांप से बचने के लिए लोग उसे भगाने के बजाए लोग अक्सर उसे मार देते हैं, जबकि थोड़ी सी समझदारी से सांप को मारे बिना उससे बचाया जा सकता है.
छत्तीसगढ़ में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम कर रही रेप्टाइल केयर एंड रेस्क्यू सोसाइटी ने चौपाल लगाकर लोगों को सांपों के संगरक्षण के लिए जागरूक किया. जिसमें जहरीले और विषहीन सांपों के बारे में बताया जा रहा है. इसी कड़ी में सोसाइटी ने रजगामार गांव में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रेप्टाइल केयर एंड रेस्क्यू सोसाइटी के सेक्रेटरी अविनाश यादव ने कहा कि सांप एक जहरीला जीव है, उससे डरना लाजिमी है, लेकिन उसे मारना सही नहीं है.
पढ़ें- SPECIAL: सांपों का संरक्षण जरूरी, आप खुद भी रहें सतर्क
क्यों जरूरी है सांपों का संरक्षण
अविनाश यादव ने लोगों को बताया कि भारत में पाए जाने वाले सांपों में 20 प्रतिशत ही जहरीले होते हैं, बाकी 80 प्रतिशत जहरीले नहीं होते हैं. उन्होंने बताया कि सांपों को बचाना इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि ये प्रकृति के भोजन चक्र का सबसे अहम हिस्सा है. पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने में ये महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. उन्होंने बताया कि भारत कृषि प्रधान देश है, यहां पाए जाने वाले चूहे फसल का पांचवां हिस्सा चट कर देते हैं. खेतों में पाए जाने वाले नाग और धामन सांप इन चूहों का शिकार करते हैं, जिससे फसल सुरक्षित रहती है. इसलिए सांपों का संरक्षण जरूरी है.
सांप नजर आए तो तत्काल संपर्क करें
RCR की टीम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सांप को देख उसे मारने के बाजय उनकी टीम को फोन के जरिए से सूचना दें. जिले भर में टीम सक्रीय होकर कार्य कर रही है. जिससे सांप और इंसान दोनों को बचाने की सेवा भाव से कार्य कर रही है. संपर्क करने के लिए 9009996789 या 9827917848 पर कॉल करें.