कोरबा: छत्तीसगढ़ में बढ़ते महिला अपराधों को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा ने शनिवार को पूरे प्रदेश में धरना-प्रधर्शन किया. कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर महिला मोर्चा ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रदेश में लगातार बढ़ रहे महिला अपराध
आंदोलन कर रहीं महिला मोर्चा की नेत्रियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार असंवेदनशील है. लगातार प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं घट रही हैं और राज्य सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. प्रदेश में मानव तस्करी के मामले बढ़ते जा रहे हैं.
राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
इस प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. बीजेपी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मीना शर्मा ने बताया की महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दिनों दिन महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे हैं. आखिर इस पर प्रदेश सरकार अंकुश क्यों नहीं लगा पा रही है.
'गांधी परिवार को नहीं दिखते छत्तीसगढ़ में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार'
आगे बड़ा आंदोलन करेगी बीजेपी महिला मोर्चा
पूर्व महापौर सुश्री श्याम बाई कंवर ने बताया कि लगातार महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर प्रदेश स्तर पर यह आंदोलन किया जा रहा है. इसी कड़ी में कोरबा में भी बीजेपी महिला मोर्चा ने आंदोलन का रूख अपनाया. कुछ दिनों पहले ही आदिवासी परिवार के साथ जो घटना घटी है. उसके बाद एक के बाद एक लगातार जो घटनाएं घट रही हैं उसे लेकर बीजेपी महिला मोर्चा आंदोलन कर रही हैं और आगे भी आंदोलन का रुख अपनाएंगी.