कोरबा: कोयला श्रमिक संघ सीटू गेवरा एरिया का सम्मेलन गेवरा कार्यालय में संपन्न हुआ. सम्मेलन में गेवरा एरिया में कार्यरत 72 नियमित और ठेका श्रमिकों ने प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया था. सम्मेलन में प्रमुख रूप से कोयला श्रमिक संघ के सेफ्टी बोर्ड सदस्य वीएम मनोहर और डीएल टंडन उपस्थित रहे. इस दौरान श्रमिक संगठन के पदाधिकारियों का भी निर्वाचन किया गया.
सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए गेवरा एरिया के अध्यक्ष विमल सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने लगातार श्रम कानूनों में बदलाव कर रही है. श्रम कानूनों को कमजोर किया जा रहा है. पूंजीपतियों के पक्ष में कानून बनाये जा रहे हैं. जिससे मजदूरों पर शोषण बढ़ेगा. कोरोना काल में मजदूरों और किसानों पर सबसे बड़ा हमला किया गया है. आज मजदूर और किसान को एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है.
व्यापारी संघ चुनाव के लिए एकता और जय व्यापार पैनल ने झोंकी ताकत
पेश किया प्रतिवेदन
सम्मेलन में सचिव जनाराम कर्ष ने पिछले तीन साल का सचिव प्रतिवेदन पेश किया. जिसमें 6 सदस्यों ने बहस में भाग लिया. कोयला श्रमिक संघ के सेफ्टी बोर्ड के सदस्य वीएम मनोहर ने सम्मेलन का समापन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि ठेका श्रमिकों के लिए संघर्ष तेज करने की आवश्यकता है. मोदी सरकार ने श्रम कानूनों में बदलाव किया है. इससे सबसे ज्यादा नुकसान ठेका मजदूरों को हुआ है. गेवरा में ठेका मजदूरों के लिए संघर्ष चल रहा है. उसे निर्णायक अंजाम तक पहुंचाने की आवश्यकता है. सम्मेलन के बाद ठेका श्रमिकों को संगठित कर आंदोलन तेज किया जाएगा. सम्मेलन में 21 सदस्यीय नई कार्यकारणी का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष विमल सिंह, उपाध्यक्ष एसएल खरे, एस सामंतो, भानु प्रताप सिंह के साथ सचिव जनाराम कर्ष, उपसचिव संतोष कुमार मिश्रा को चुना गया.