ETV Bharat / state

बारिश में भी सुरक्षित रहेगी आपकी राखी, डाक विभाग ने की वाटरप्रूफ लिफाफों की व्यवस्था - Waterproof envelopes

कोरबा में डाक विभाग ने राखियों को लेकर नई व्यवस्था की है. बारिश में राखियों को सुरक्षित करने के लिए वाटरप्रूफ लिफाफों की बिक्री की जा रही है. साथ ही अलग से पीले रंग की डाक पेटी की व्यवस्था भी की गई है.

Arrangement of waterproof envelopes
वाटरप्रूफ लिफाफों की व्यवस्था
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 2:00 AM IST

कोरबा: बारिश के दिनों में बहनों की राखी भाइयों तक पहुंचने से पहले भीगे ने जाए इसके लिए डाक विभाग ने नई व्यवस्था की है. डाक विभाग ने अब ऐसी व्यवस्था की है कि बहन अपने भाइयों को जो राखी भेजेगी वो बरसात के पानी से नहीं भीगेगी. विभाग ने वाटरप्रूफ लिफाफों की व्यवस्था की है. कई दफा ऐसी शिकायतें आती थी कि लिफाफा कागज का और कमजोर होने कारण फट जाता था. कई बार विभाग ने पाया कि राखी पहुंचने से पहले ही पानी में भीगकर खराब हो जाती थी. इसलिए इस बार विभाग ने बहनों के प्यार को सरक्षित रखने के लिए नई व्यवस्था की है.

कोरबा के मुख्य डाक घर के पोस्ट मास्टर ने बताया कि राखियों को सुरक्षित भेजने के लिए सभी डाकघरों में विशेष रूप से निर्मित रंगीन डिजाइनदार लिफाफों को अब वाटरप्रूफ किया गया है. उन्होंने बताया कि लिफाफे वाटरप्रूफ और सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत होंगे. मानसून के मौसम में भी बहनों की भेजी गई राखियां उनसे दूर रहने वाले भाइयों तक सुरक्षित पहुंच जाएंगी.

पढ़ें: छत्तीसगढ़: सार्वजनिक जगह पर थूके तो 100 रु और सोशल डिस्टेंसिंग नहीं फॉलो की तो लगेगा 200 रुपए जुर्माना

11X22 सेंटीमीटर आकार के लिफाफों का मूल्य दस रुपय रखा गया है. लिफाफे के बायें हिस्से के ऊपरी भाग में भारतीय डाक का लोगो है, इसके साथ अंग्रेजी में राखी लिखा हुआ है. रखियो के लिए विशेष लिफाफे को मुख्य डाक घर के अलावा जिले के सभी डाक घर मे उपलब्ध करवा दिया गया है. साथ ही लिफाफे के लिए अलग से पीले रंग की डाक पेटी की व्यवस्था भी की गई है. जिससे रखियों का बैग तैयार करने में असुविधा नहीं होगी.

कोरबा: बारिश के दिनों में बहनों की राखी भाइयों तक पहुंचने से पहले भीगे ने जाए इसके लिए डाक विभाग ने नई व्यवस्था की है. डाक विभाग ने अब ऐसी व्यवस्था की है कि बहन अपने भाइयों को जो राखी भेजेगी वो बरसात के पानी से नहीं भीगेगी. विभाग ने वाटरप्रूफ लिफाफों की व्यवस्था की है. कई दफा ऐसी शिकायतें आती थी कि लिफाफा कागज का और कमजोर होने कारण फट जाता था. कई बार विभाग ने पाया कि राखी पहुंचने से पहले ही पानी में भीगकर खराब हो जाती थी. इसलिए इस बार विभाग ने बहनों के प्यार को सरक्षित रखने के लिए नई व्यवस्था की है.

कोरबा के मुख्य डाक घर के पोस्ट मास्टर ने बताया कि राखियों को सुरक्षित भेजने के लिए सभी डाकघरों में विशेष रूप से निर्मित रंगीन डिजाइनदार लिफाफों को अब वाटरप्रूफ किया गया है. उन्होंने बताया कि लिफाफे वाटरप्रूफ और सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत होंगे. मानसून के मौसम में भी बहनों की भेजी गई राखियां उनसे दूर रहने वाले भाइयों तक सुरक्षित पहुंच जाएंगी.

पढ़ें: छत्तीसगढ़: सार्वजनिक जगह पर थूके तो 100 रु और सोशल डिस्टेंसिंग नहीं फॉलो की तो लगेगा 200 रुपए जुर्माना

11X22 सेंटीमीटर आकार के लिफाफों का मूल्य दस रुपय रखा गया है. लिफाफे के बायें हिस्से के ऊपरी भाग में भारतीय डाक का लोगो है, इसके साथ अंग्रेजी में राखी लिखा हुआ है. रखियो के लिए विशेष लिफाफे को मुख्य डाक घर के अलावा जिले के सभी डाक घर मे उपलब्ध करवा दिया गया है. साथ ही लिफाफे के लिए अलग से पीले रंग की डाक पेटी की व्यवस्था भी की गई है. जिससे रखियों का बैग तैयार करने में असुविधा नहीं होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.