ETV Bharat / state

कुसमुंडा खदान से इंजन ऑयल और डीजल चोरी की कोशिश, ऐसे हुआ खुलासा - इंजन ऑयल की चोरी

कोरबा के कुसमुंडा खदान से चोरों ने 15 ड्रम तेल पार करने की कोशिश की. लेकिन चोरों की गाड़ी कीचड़ में फंस गई. जिसके कारण चोर ड्रम साथ ले जाने में फेल हो गए और 15 ड्रम वाहन से उतार कर गाड़ी को लेकर रफूचक्कर हो गए. जिसके बाद पुलिस ने ऑयल से भरे ड्रम को जब्त किया है.

police-seized-15-oil-drum-from-korba
इंजन ऑयल और डीजल से भरे 15 ड्रम जब्त
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 5:27 PM IST

कोरबा: खदान से ऑयल और डीजल चोरी की वारदातों पर पुलिस के लाख प्रयासों के बाद भी लगाम नहीं लग पा रहा है. गुरुवार को कुसमुंडा खदान से चोरी के 15 ऑयल से भरे ड्रम को पुलिस ने जब्त किया है. बताया जा रहा है कि इन ड्रम में डीजल और इंजन ऑयल भरा है. चोरों की गाड़ी चब कीचड़ में फंस गई तो वह यह 15 ड्रम उतारकर वहां से भाग निकले.

इंजन ऑयल और डीजल की चोरी विफल

पकड़े जाने के भय से चोरों ने नहर के किनारे ड्रम को उतार दिया और वाहन लेकर भाग गए. घटना सर्वमंगला चौकी के बरमपुर गांव के पास की है. जहां नहर किनारे पुलिस ने 15 ड्रम बरामद किया है. इस वारदात से यह स्पष्ट तौर पर जाहिर है कि खदानों से डीजल, इंजन ऑयल चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग सका है. पुलिस ने जब्त किए गए ड्रम की जांच की तो यह सभी ड्रम ऑयल से भरे हुए पाए गए थे. पुलिस ने यह भी संभावना जताई है कि ड्रम खदान से लाकर ही चोरों ने यहां छोड़ दिए हैं. जहां से ड्रम बरामद किया गया है. वहां ट्रैक्टर के पहिए के भी निशान मिले हैं. इससे यह संभावना है कि चोर ट्रैक्टर से ड्रम लेकर जा रहे थे और कीचड़ में फंसने के कारण मौके पर ही ड्रम को नीचे उतारकर फरार हो गए.

पढ़ें- दुर्ग: चाकूबाजी की घटना में एक की मौत, दो आरोपी गिरफ्तार

खदान की सुरक्षा में चूक

ऑयल से भरे 15 ड्रम को लोड और अनलोड करने में काफी सारे लोगों की आवश्यकता पड़ती है. एक ड्रम में 200 लीटर ऑयल भरा जा सकता है. अब इतने भारी भरकम ड्रम को उठाने के लिए संख्या बल की आवश्यकता है, जिससे यह संभावना है कि चोर काफी तादाद में खदान के अंदर डीजल ऑयल की चोरी कर रहे हैं. खदान के अंदर लगातार सुरक्षा में चूक हो रही है, तो वहीं पुलिस भी डीजल और ऑयल चोर गिरोह के सरगना तक पहुंचने में अब तक नाकाम है.

कोरबा: खदान से ऑयल और डीजल चोरी की वारदातों पर पुलिस के लाख प्रयासों के बाद भी लगाम नहीं लग पा रहा है. गुरुवार को कुसमुंडा खदान से चोरी के 15 ऑयल से भरे ड्रम को पुलिस ने जब्त किया है. बताया जा रहा है कि इन ड्रम में डीजल और इंजन ऑयल भरा है. चोरों की गाड़ी चब कीचड़ में फंस गई तो वह यह 15 ड्रम उतारकर वहां से भाग निकले.

इंजन ऑयल और डीजल की चोरी विफल

पकड़े जाने के भय से चोरों ने नहर के किनारे ड्रम को उतार दिया और वाहन लेकर भाग गए. घटना सर्वमंगला चौकी के बरमपुर गांव के पास की है. जहां नहर किनारे पुलिस ने 15 ड्रम बरामद किया है. इस वारदात से यह स्पष्ट तौर पर जाहिर है कि खदानों से डीजल, इंजन ऑयल चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग सका है. पुलिस ने जब्त किए गए ड्रम की जांच की तो यह सभी ड्रम ऑयल से भरे हुए पाए गए थे. पुलिस ने यह भी संभावना जताई है कि ड्रम खदान से लाकर ही चोरों ने यहां छोड़ दिए हैं. जहां से ड्रम बरामद किया गया है. वहां ट्रैक्टर के पहिए के भी निशान मिले हैं. इससे यह संभावना है कि चोर ट्रैक्टर से ड्रम लेकर जा रहे थे और कीचड़ में फंसने के कारण मौके पर ही ड्रम को नीचे उतारकर फरार हो गए.

पढ़ें- दुर्ग: चाकूबाजी की घटना में एक की मौत, दो आरोपी गिरफ्तार

खदान की सुरक्षा में चूक

ऑयल से भरे 15 ड्रम को लोड और अनलोड करने में काफी सारे लोगों की आवश्यकता पड़ती है. एक ड्रम में 200 लीटर ऑयल भरा जा सकता है. अब इतने भारी भरकम ड्रम को उठाने के लिए संख्या बल की आवश्यकता है, जिससे यह संभावना है कि चोर काफी तादाद में खदान के अंदर डीजल ऑयल की चोरी कर रहे हैं. खदान के अंदर लगातार सुरक्षा में चूक हो रही है, तो वहीं पुलिस भी डीजल और ऑयल चोर गिरोह के सरगना तक पहुंचने में अब तक नाकाम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.