कोरबा: जिले के हरदीबाजार स्थित आर्यन पब्लिक स्कूल की छत का प्लास्टर एसईसीएल (SECL) दीपका की ओर से की जा रही ब्लास्टिंग के कारण भरभरा कर गिर गया. हादसे में स्कूल के संचालक अजय कुमार दुबे का दफ्तर क्षतिग्रस्त हो गया है. यह तो गनीमत रही कि, जिस वक्त हादसा हुआ, उस समय संचालक या कोई स्टाफ कार्यालय में मौजूद नहीं था. नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था.
ब्लास्टिंग के कारण गिरी छत के कारण उनके ऑफिस का टेबल, ग्लास, कुर्सी, कंप्यूटर और अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया. संचालक का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रशासनिक अधिकारियों से एसईसीएल (SECL) प्रबंधन की कई बार शिकायत की है. लेकिन अब तक उनके कानों में जू तक नहीं रेंगी. अजय ने बताया कि यह एक मात्र घटना नहीं है. हरदीबाजार में आए दिन ब्लास्टिंग से कई मकान छतिग्रस्त हो रहे हैं.
ब्लास्टिंग से धंस रहे बोर
अजय का कहना है कि ब्लास्टिंग के कारण यहां के बोर धंस गए हैं और जल स्तर भी गिर रहा है. इसके बाद भी ग्रामीणों को एसईसीएल (SECL) प्रबंधन ने किसी तरह क्षतिपूर्ति राशि नहीं दी है. साथ ही मामले में अब तक एसईसीएल प्रबंधन पर कोई कार्रवाई भी नहीं की गई है.
![plaster falls due to blasting](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8128569_img.jpg)
एक कर्मचारी की जा चुकी है जान
हालहि में ब्लास्टिंग को लेकर एक और घटना सामने आई थी. जिसमें एसईसीएल (SECL) कोल माइन्स में ब्लास्टिंग की वजह से खदान में काम कर रहे एक कर्मचारी की मौत हो गई थी. मामले में प्रबंधन के कर्मचारी जवाब देने से बचते नजर आए थे. लेकिन हरदीबाजार में हुए हादसा खतरे की ओर इशारा करता है. इस ओर प्रशासन गंभीर कदम उठाने की जरूरत है.