ETV Bharat / state

कोरबा : जनपद पंचायत कटघोरा के जेजरा में किया गया पौधरोपण - कटघोरा में पौधरोपण

जनपद पंचायत कटघोरा के जेजरा में पौधरोपण किया गया. 13 जुलाई से 21 जुलाई तक कटघोरा विकासखंड के सभी गौठान, चारागाह में पौधरोपण करने का लक्ष्य रखा गया है.

Plantation in Jejra of Janpad Panchayat Katghora
जेजरा में किया गया पौधरोपण
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 8:04 PM IST

कोरबा : 'हरियर छत्तीसगढ़ अभियान' के तहत छत्तीसगढ़ में 13 जुलाई से 21 जुलाई तक पौधरोपण किया जाना है. इसी के तहत जनपद पंचायत कटघोरा के अंतर्गत जेजरा ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया गया.

Plantation in Jejra of Janpad Panchayat Katghora
जेजरा में किया गया पौधरोपण

दरअसल, 13 जुलाई से 21 जुलाई तक कटघोरा विकासखंड के सभी गौठान , चारागाह में पौधरोपण करने का लक्ष्य रखा गया है. मनरेगा के तहत सभी गौठन एवं चारागहा में लगभग 10 हजार 925 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें फलदार वृक्ष मुनगा, जामुन, कटहल, आम, नीम सभी पौधों को लगाया जाएगा.

पढ़ें : SPECIAL: 'हरियर छत्तीसगढ़' के तहत 7 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य, जमीनी हकीकत पर नेता-मंत्री चुप

सरकार ने 7 करोड़ पेड़ लगाने का रखा लक्ष्य

इस साल छत्तीसगढ़ सरकार ने 'हरियर छत्तीसगढ़ अभियान' के तहत करीब 7 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बैठक लेकर सभी अधिकारियों को निर्देशित भी किया है. साथ ही पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक वीडियो संदेश के जरिए लोगों से पर्यावरण संरक्षण की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि 'काश ! पेड़ वाईफाई दे पाते, तो न जाने कितने पेड़ लग जाते'.

छत्तीसगढ़ में वन का क्षेत्रफल

  • राज्य का कुल क्षेत्रफल - 1,35,191 वर्ग किलोमीटर
  • राज्य में वन का क्षेत्रफल - 59,772 वर्ग किलोमोटर
    Plantation in Jejra of Janpad Panchayat Katghora
    जेजरा में किया गया पौधरोपण

वन क्षेत्रफल प्रतिशत

आरक्षित वन क्षेत्र25,782 वर्ग किलोमोटर43.13%
संरक्षित24,036 वर्ग किलोमोटर40.22%
अवर्गीकृत9,954 वर्ग किलोमोटर16.65%

वृक्ष प्रजाति वन

साल वन24,245 वर्ग किलोमोटर40.56%
सागौन वन5,633 वर्ग किलोमोटर9.42%
मिश्रित26,018 वर्ग किलोमोटर43.52%

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष शिव काला कंवर, जनपद सदस्य कोराम, सरपंच मीरा कंवर, जनपद सीईओ एवं जनपद पंचायत के कर्मचारी एवं ग्राम पंचायत के समस्त नागरिक एवं पंच गण उपस्थित थे.

कोरबा : 'हरियर छत्तीसगढ़ अभियान' के तहत छत्तीसगढ़ में 13 जुलाई से 21 जुलाई तक पौधरोपण किया जाना है. इसी के तहत जनपद पंचायत कटघोरा के अंतर्गत जेजरा ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया गया.

Plantation in Jejra of Janpad Panchayat Katghora
जेजरा में किया गया पौधरोपण

दरअसल, 13 जुलाई से 21 जुलाई तक कटघोरा विकासखंड के सभी गौठान , चारागाह में पौधरोपण करने का लक्ष्य रखा गया है. मनरेगा के तहत सभी गौठन एवं चारागहा में लगभग 10 हजार 925 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें फलदार वृक्ष मुनगा, जामुन, कटहल, आम, नीम सभी पौधों को लगाया जाएगा.

पढ़ें : SPECIAL: 'हरियर छत्तीसगढ़' के तहत 7 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य, जमीनी हकीकत पर नेता-मंत्री चुप

सरकार ने 7 करोड़ पेड़ लगाने का रखा लक्ष्य

इस साल छत्तीसगढ़ सरकार ने 'हरियर छत्तीसगढ़ अभियान' के तहत करीब 7 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बैठक लेकर सभी अधिकारियों को निर्देशित भी किया है. साथ ही पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक वीडियो संदेश के जरिए लोगों से पर्यावरण संरक्षण की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि 'काश ! पेड़ वाईफाई दे पाते, तो न जाने कितने पेड़ लग जाते'.

छत्तीसगढ़ में वन का क्षेत्रफल

  • राज्य का कुल क्षेत्रफल - 1,35,191 वर्ग किलोमीटर
  • राज्य में वन का क्षेत्रफल - 59,772 वर्ग किलोमोटर
    Plantation in Jejra of Janpad Panchayat Katghora
    जेजरा में किया गया पौधरोपण

वन क्षेत्रफल प्रतिशत

आरक्षित वन क्षेत्र25,782 वर्ग किलोमोटर43.13%
संरक्षित24,036 वर्ग किलोमोटर40.22%
अवर्गीकृत9,954 वर्ग किलोमोटर16.65%

वृक्ष प्रजाति वन

साल वन24,245 वर्ग किलोमोटर40.56%
सागौन वन5,633 वर्ग किलोमोटर9.42%
मिश्रित26,018 वर्ग किलोमोटर43.52%

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष शिव काला कंवर, जनपद सदस्य कोराम, सरपंच मीरा कंवर, जनपद सीईओ एवं जनपद पंचायत के कर्मचारी एवं ग्राम पंचायत के समस्त नागरिक एवं पंच गण उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.