ETV Bharat / state

कोरबा: ETV भारत की खबर का असर, सरीडीह स्कूल को मिले स्थाई शिक्षक - माध्यमिक स्कूल कोरबा

ETV भारत की खबर का असर हुआ और जिले के ग्राम सरीडीह के प्राथमिक स्कूल के बच्चों को टीचर मिल गए.

ETV भारत की खबर का असर हुआ और जिले के ग्राम सरीडीह के प्राथमिक स्कूल के बच्चों को टीचर मिल गए.
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 9:09 PM IST

Updated : Jul 24, 2019, 10:34 PM IST

कोरबा: एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. जिला शिक्षा अधिकारी ने खबर पर संज्ञान लेते हुए सरीडीह गांव में स्थाई रूप से शिक्षक की नियुक्ति का आदेश दिया है. नियुक्ति के बाद शिक्षक बगदरीडांड के प्राथमिक स्कूल से सरीडीह जाकर बच्चों को पढ़ाएंगे.

जिला शिक्षा अधिकारी ने ETV का किया धन्यवाद


जिला शिक्षा अधिकारी ने ETV का किया धन्यवाद
जिला शिक्षा अधिकारी ने ETV भारत को धन्यवाद देते हुए कहा कि, 'ETV भारत की वजह से सरीडीह की समस्या मेरे संज्ञान में आई. सरीडीह में बच्चों की पढ़ाई को लेकर बड़ी समस्या है. ETV भारत के माध्यम से मालूम चला कि वहां के बच्चों को नाला पार कर दूसरे गांव में जाकर पढ़ना बेहद मुश्किल है और घोर वनांचल क्षेत्र होने की वजह से छोटे बच्चे पढ़ने नहीं जा पाते हैं. बच्चों के अभिभावक भी बच्चों को खतरे में डालकर स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं.'

इस समस्या को देखते हुए सरीडीह में लिंकिंग स्कूल के तहत बगदरीडांड के प्राथमिक स्कूल की पढ़ाई वहां कराई जाएगी और एक टीचर को सरीडीह में पढ़ाने के लिए भेजा जाएगा.


24 जून को चलाई गई थी खबर
प्राथमिक स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए बच्चों को पास के माध्यमिक स्कूल में पढ़ाया जाएगा. ETV भारत ने सरीडीह में स्कूल और आंगनबाड़ी नहीं होने की समस्या को प्रमुखता से दिखाया था. यह खबर ETV भारत ने 24 जून को आप तक पहुंचाई थी, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने पहल करते हुए समस्या का निराकरण किया.

कोरबा: एक बार फिर ETV भारत की खबर का असर हुआ है. जिला शिक्षा अधिकारी ने खबर पर संज्ञान लेते हुए सरीडीह गांव में स्थाई रूप से शिक्षक की नियुक्ति का आदेश दिया है. नियुक्ति के बाद शिक्षक बगदरीडांड के प्राथमिक स्कूल से सरीडीह जाकर बच्चों को पढ़ाएंगे.

जिला शिक्षा अधिकारी ने ETV का किया धन्यवाद


जिला शिक्षा अधिकारी ने ETV का किया धन्यवाद
जिला शिक्षा अधिकारी ने ETV भारत को धन्यवाद देते हुए कहा कि, 'ETV भारत की वजह से सरीडीह की समस्या मेरे संज्ञान में आई. सरीडीह में बच्चों की पढ़ाई को लेकर बड़ी समस्या है. ETV भारत के माध्यम से मालूम चला कि वहां के बच्चों को नाला पार कर दूसरे गांव में जाकर पढ़ना बेहद मुश्किल है और घोर वनांचल क्षेत्र होने की वजह से छोटे बच्चे पढ़ने नहीं जा पाते हैं. बच्चों के अभिभावक भी बच्चों को खतरे में डालकर स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं.'

इस समस्या को देखते हुए सरीडीह में लिंकिंग स्कूल के तहत बगदरीडांड के प्राथमिक स्कूल की पढ़ाई वहां कराई जाएगी और एक टीचर को सरीडीह में पढ़ाने के लिए भेजा जाएगा.


24 जून को चलाई गई थी खबर
प्राथमिक स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए बच्चों को पास के माध्यमिक स्कूल में पढ़ाया जाएगा. ETV भारत ने सरीडीह में स्कूल और आंगनबाड़ी नहीं होने की समस्या को प्रमुखता से दिखाया था. यह खबर ETV भारत ने 24 जून को आप तक पहुंचाई थी, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने पहल करते हुए समस्या का निराकरण किया.

Intro:जिला शिक्षा अधिकारी ने खबर पर संज्ञान लेते हुए सरीडीह गांव में स्थाई रूप से शिक्षक की नियुक्ति का आदेश दे दिया है। बगदरीडांड में स्थित प्राथमिक शाला से एक शिक्षक सरीडीह जाकर बच्चों को शिक्षा देंगे।


Body:जिला शिक्षा अधिकारी ने ETV भारत को धन्यवाद देते हुए कहा कि ETV भारत की वजह से सरीडीह की समस्या मेरे संज्ञान में आई है। उन्होंने कहा कि सरीडीह में बच्चों की पढ़ाई को लेकर बड़ी समस्या है। ETV भारत के माध्यम से मालूम चला कि वहां नाला पार करके दूसरे गांव जाकर पढ़ना बेहद मुश्किल है और घोर वनांचल क्षेत्र होने की वजह से छोटे बच्चे पढ़ने नहीं जा पाते हैं। बच्चों के अभिभावक भी बच्चों को खतरे में डालकर भेजना नहीं चाहते हैं। इस समस्या को देखते हुए सरीडीह में लिंकिंग स्कूल के तहत बगदरीडांड के एक शिक्षक को सरीडीह पढ़ाने के लिए भेजा जाएगा। बगदरीडांड के प्राथमिक शाला की पढ़ाई वहां कराई जाएगी।


Conclusion:प्राथमिक शाला की पढ़ाई पूरी करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए बच्चों को निकटम माध्यमिक शाला में पढ़ाया जाएगा। ETV भारत ने सरीडीह में स्कूल और आंगनबाड़ी नहीं होने की समस्या को प्रमुखता से उठाया था। इस खबर को 24 जून को चलाया गया जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने पहल करते हुए समस्या का निराकरण किया है।

बाइट- सतीश कुमार पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी
Last Updated : Jul 24, 2019, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.