कोरबा: कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है. 1 दिन पहले जिले में विदेश से लौटे 7 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. उन्हें एक तरह से होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं जिले में सीएसईबी चौक के पास रशियन हॉस्टल को जिले का क्वॉरेंटाइन सेंटर भी बनाया गया है. शहर में अब तक किसी भी व्यक्ति में कोराना के लक्षण नहीं पाए गए हैं. प्रशासन लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील भी कर रहा है.
जिले में एहतियात के तौर पर कुछ लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है. जबकि कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें आइसोलेशन में रखने के बाद रिपोर्ट नेगेटिव मिली और उन्हें वापस घर भेज दिया गया है. इस बीच जिले में अफवाहों का दौर भी चल रहा है. सोशल मीडिया पर लगातार ऐसी सूचनाएं वायरल हो रही हैं, जिनमें जिले में संक्रमित के पॉजिटिव केस पाए जाने की चर्चा है. जबकि अधिकारिक तौर पर शहर में अब तक ऐसा कोई भी मामला सामने नहीं आया है, जिसमें कोरोना वायरस के पॉजिटिव लक्षण पाए गए हों. ऐसे में लोगों को सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न देते हुए खांसी या जुकाम होने पर फौरन डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.
खुले रहेंगी राशन की दुकानें
कोरोना से संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिले में धारा 144 लागू है. साप्ताहिक बाजारों पर भी कड़ाई से रोक लगाने के बात प्रशासन कह चुका है. लेकिन कलेक्टर किरण कौशल ने ये भी स्पष्ट किया है कि राशन दुकानें खुली रहेंगी. इसलिए आम लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है.