रायपुर :नए साल की शुरुआत हो गई है. 2025 आ गया है. इस नए साल का जश्न को मनाने के लिए रायपुरवासी तैयार हैं.नए साल की शुरुआत में लोग सुबह मंदिर में गए और पूजा पाठ की.इसी के साथ कई लोग पार्क और मॉल में जाकर शॉपिंग कर रहे हैं.
नए साल में लोगों के बीच पहुंचा ईटीवी : ईटीवी भारत की टीम रायपुर स्थित एक मॉल पहुंची.जहां काफी संख्या में लोग नया साल मनाने पहुंचे थे. इनमें बच्चे बूढ़े जवान ओर काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं. सभी नए साल को लेकर उत्साहित दिख रहे थे. कुछ बच्चे खेल रहे थे, तो कुछ घूमते फिरते नजर आए. वहीं कुछ खाने में व्यस्त थे, तो कुछ लोग सेल्फी ले रहे रहे थे.कई परिवारों ने जमकर खरीदारी की, तो कुछ नए साल के दिन मूवी का प्लान करके आए थे. इन सभी लोगों से ईटीवी भारत ने बातचीत की और जाना कि उनका पिछला साल कैसा रहा और आने वाले साल को लेकर वह क्या सोचते हैं.
कैसा है नए साल की तैयारी : मॉल में पहुंचे लोगों ने कहा कि वे सुबह मंदिर गए, वहां पूजन पाठ किया. बाद में वह गार्डन घूमने पहुंचे और अब मॉल आए हैं . यहां भी घूमने फिरने और पिक्चर देखने के बाद रात को भी अन्य जगहों पर घूमने की तैयारी है. फिर देर रात फिर वापस घर लौटेंगे. कुल मिलाकर नए साल के स्वागत के लिए यह सभी तैयार हैं और अपने-अपने तरीके से नया साल मना रहे हैं. इस बीच कुछ का पिछला साल सामान्य रहा, तो कुछ का बहुत अच्छा, लेकिन सभी को उम्मीद है कि यह साल काफी अच्छा जाएगा, इसकी कामना लोगों ने की है.
सहायक शिक्षकों ने सरगुजा से निकाली पदयात्रा, सरकार से नौकरी बचाने लगाई गुहार
BEd सहायक शिक्षकों ने भगवान जगन्नाथ से लगाई गुहार, कहा- बचा लो नौकरी सरकार
बीएड सहायक शिक्षकों की रमन सिंह से गुहार, कहा- "सर बचा लो हमारी नौकरी"