ETV Bharat / state

कोरबाः लॉकडाउन में मिली छूट तो बाजारों में उमड़े लोग, लगा जाम

author img

By

Published : May 18, 2020, 9:13 PM IST

Updated : May 19, 2020, 9:41 AM IST

कोरबा में लॉकडाउन 4 के पहले दिन शहर में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते और बिना मास्क के नजर आए. भीड़ से व्यापारी भी परेशान नजर आए, उनका कहना है कि इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा.

people-ignored-social-distancing-in-lockdown-4
लॉकडाउन 4 में उमड़ी भीड़

कोरबाः कोरोना संक्रमण से बचने के लिए देश भर में लॉकडाउन जारी है. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार ने पूरी तरह छूट न देते हुए चौथे चरण का लॉकडाउन शुरू कर दिया है. सोमवार को लॉकडाउन पार्ट 4 का पहला दिन था. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते और बिना मास्क के नजर आए.

लॉकडाउन 4 में उमड़ी भीड़

लॉकडाउन के चौथे चरण के शुरू होने के पहले शहर के सड़कें सूनसान हुआ करती थी. लेकिन रियायत मिलने के पहले दिन ही सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही. सड़कों पर लंबा जाम और गाड़ियों की कतारें दिखने लगीं. इस बदइंतजामी से ट्रैफिक पुलिस भी परेशान नजर आई.

पढ़ेंः-ट्रेन लिए फॉर्म भरकर जमा किया था, नहीं मिला जवाब : प्रवासी मजदूर

सरकार ने चौथे चरण का लॉकडाउन प्रभावी करते हुए छूट देने की भी बात कही थी. लेकिन लोगों ने छूट देने के पहले दिन ही लॉकडाउन तोड़ना सुबह से ही शुरू कर दिया. बाजार में लोग सब्जी, राशन और मेडिकल स्टोर में पहुंचने लगे. जिससे दुकानों पर बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई. हालांकि दुकान संचालक लोगों को नियमों का पालन कराते हुए नजर आए.

यातायात को घंटों मश्कत करनी पड़ी

यातायात पुलिसकर्मी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश अनुसार शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन था, जिसके बाद सोमवार को लोग अपने घरों से निकले और अचानक से गाड़ियों का जाम लगना शुरू हो गया. जिसे सुव्यवस्थित करने के लिए ट्रैफिक विभाग को घंटों मशक्कत करनी पड़ी.

लोगों को जिम्मेंदारी के पालन करने की जरूरत
शहर में अचानक हुई भीड़ को लेकर शहर के व्यापारी शिव अग्रवाल ने कहा कि ऐसा लग रहा है मानो लोग जेल से बाहर निकले हों. व्यापारियों का कहना है कि इससे कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा. छत्तीसगढ़ में रविवार को अचानक ही संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ गई. ऐसे में लोगों को अपनी जिम्मेदारी दिखाते हुए ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतने और लॉकडाउन के नियमों के पालन करने की जरूरत है.

कोरबाः कोरोना संक्रमण से बचने के लिए देश भर में लॉकडाउन जारी है. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार ने पूरी तरह छूट न देते हुए चौथे चरण का लॉकडाउन शुरू कर दिया है. सोमवार को लॉकडाउन पार्ट 4 का पहला दिन था. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते और बिना मास्क के नजर आए.

लॉकडाउन 4 में उमड़ी भीड़

लॉकडाउन के चौथे चरण के शुरू होने के पहले शहर के सड़कें सूनसान हुआ करती थी. लेकिन रियायत मिलने के पहले दिन ही सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही. सड़कों पर लंबा जाम और गाड़ियों की कतारें दिखने लगीं. इस बदइंतजामी से ट्रैफिक पुलिस भी परेशान नजर आई.

पढ़ेंः-ट्रेन लिए फॉर्म भरकर जमा किया था, नहीं मिला जवाब : प्रवासी मजदूर

सरकार ने चौथे चरण का लॉकडाउन प्रभावी करते हुए छूट देने की भी बात कही थी. लेकिन लोगों ने छूट देने के पहले दिन ही लॉकडाउन तोड़ना सुबह से ही शुरू कर दिया. बाजार में लोग सब्जी, राशन और मेडिकल स्टोर में पहुंचने लगे. जिससे दुकानों पर बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई. हालांकि दुकान संचालक लोगों को नियमों का पालन कराते हुए नजर आए.

यातायात को घंटों मश्कत करनी पड़ी

यातायात पुलिसकर्मी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश अनुसार शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन था, जिसके बाद सोमवार को लोग अपने घरों से निकले और अचानक से गाड़ियों का जाम लगना शुरू हो गया. जिसे सुव्यवस्थित करने के लिए ट्रैफिक विभाग को घंटों मशक्कत करनी पड़ी.

लोगों को जिम्मेंदारी के पालन करने की जरूरत
शहर में अचानक हुई भीड़ को लेकर शहर के व्यापारी शिव अग्रवाल ने कहा कि ऐसा लग रहा है मानो लोग जेल से बाहर निकले हों. व्यापारियों का कहना है कि इससे कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा. छत्तीसगढ़ में रविवार को अचानक ही संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ गई. ऐसे में लोगों को अपनी जिम्मेदारी दिखाते हुए ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतने और लॉकडाउन के नियमों के पालन करने की जरूरत है.

Last Updated : May 19, 2020, 9:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.