ETV Bharat / state

SPECIAL: बाजार बंद हुआ और रोजी छूट गई, सब्जी बेचने को मजबूर हुए ये लोग - कोरबा में सब्जी बेचने मजबूर लोग

कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के उप नगरी में व्यवसाय करने वाले लोग लॉकडाउन के कारण अपना व्यवसाय बंद होने की वजह से उन्हें एक वक्त के निवाले के लिए भी सोचना पड़ रहा है. परेशानी को देखते हुए अब ये लोग सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं.

korba lockdown problems  korba latest lockdown update
सब्जी बेचकर कर रहे गुजारा
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 4:39 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 7:23 PM IST

कोरबा: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है. इस बीमारी ने सीधे-सीधे गरीब के पेट पर सात मारी है. छोटी-छोटी गुमटियां चलाने वाले, गैरेज या मोबाइल दुकान में काम करने वाले, ट्रैवेल्स कंपनियों में काम करने वालों की बेहद लंबी लिस्ट है, जिन्होंने दो वक्त की रोटी के लिए दूसरी रोजी खोजनी शुरू कर दी है.

कोरोना संकट ने छिना इनका व्यवसाय

इनके लिए जीवन जीना एक बड़ी चुनौती की तरह हो गई है. कोरबा के कटघोरा में ऐसे ही कई लोगों ने अपनी दर्द भरी आप बीती बताई. कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के उप नगरी में व्यवसाय करने वाले लोग लॉकडाउन के कारण अपना व्यवसाय बंद होने की वजह से इतने मजबूर और असहाय हो गए कि उन्हें एक वक्त के निवाले के लिए भी सोचना पड़ रहा है.

korba lockdown problems  korba latest lockdown update
लॉकडाउन से बंद है व्यवसाय, सब्जी बेचकर चला रहे जीवन

इनके परिवारों के सामने जब फाके की नौबत आई तो इन्होंने मजबूरी में अपना व्यवसाय बदलकर सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने की ठानी.

korba lockdown problems  korba latest lockdown update
सब्जी बेचकर कर रहे गुजारा

सब्जी बेचकर कर रहे गुजारा

सब्जी बेचने का व्यवसाय करने वाले ये लोग बताते हैं कि वह पास के गांव जाकर सब्जी खरीदकर लाते हैं और उन्हें सड़कों के किनारे बेचकर पैसे कमाते हैं. जो थोड़ी बहुत आमदनी हो जाती है उससे घर का गुजारा हो जाता है. दो वक्त की रोटी का इंतजाम हो जाता है. आलम ये है कि इस कोरोना संकट से अगर बच भी जाएं तो भूखमरी से कैसे बच पाएंगे.

कोरबा: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है. इस बीमारी ने सीधे-सीधे गरीब के पेट पर सात मारी है. छोटी-छोटी गुमटियां चलाने वाले, गैरेज या मोबाइल दुकान में काम करने वाले, ट्रैवेल्स कंपनियों में काम करने वालों की बेहद लंबी लिस्ट है, जिन्होंने दो वक्त की रोटी के लिए दूसरी रोजी खोजनी शुरू कर दी है.

कोरोना संकट ने छिना इनका व्यवसाय

इनके लिए जीवन जीना एक बड़ी चुनौती की तरह हो गई है. कोरबा के कटघोरा में ऐसे ही कई लोगों ने अपनी दर्द भरी आप बीती बताई. कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के उप नगरी में व्यवसाय करने वाले लोग लॉकडाउन के कारण अपना व्यवसाय बंद होने की वजह से इतने मजबूर और असहाय हो गए कि उन्हें एक वक्त के निवाले के लिए भी सोचना पड़ रहा है.

korba lockdown problems  korba latest lockdown update
लॉकडाउन से बंद है व्यवसाय, सब्जी बेचकर चला रहे जीवन

इनके परिवारों के सामने जब फाके की नौबत आई तो इन्होंने मजबूरी में अपना व्यवसाय बदलकर सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करने की ठानी.

korba lockdown problems  korba latest lockdown update
सब्जी बेचकर कर रहे गुजारा

सब्जी बेचकर कर रहे गुजारा

सब्जी बेचने का व्यवसाय करने वाले ये लोग बताते हैं कि वह पास के गांव जाकर सब्जी खरीदकर लाते हैं और उन्हें सड़कों के किनारे बेचकर पैसे कमाते हैं. जो थोड़ी बहुत आमदनी हो जाती है उससे घर का गुजारा हो जाता है. दो वक्त की रोटी का इंतजाम हो जाता है. आलम ये है कि इस कोरोना संकट से अगर बच भी जाएं तो भूखमरी से कैसे बच पाएंगे.

Last Updated : Apr 11, 2020, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.