कोरबा: जिले में 2008 में अस्तित्व में आई छुरी नगर पंचायत में वर्तमान में परिसीमन के बाद 15 वार्ड हैं. जिसमें 8 पर बीजेपी और 7 पर कांग्रेस का कब्जा है. वर्तमान में छुरी नगर पंचायत अध्यक्ष पद कांग्रेस के पास है. अशोक देवांगन यहां से अध्यक्ष हैं. देवांगन के अध्यक्ष होने के पीछे एक बड़ा फैक्टर ओबीसी और देवांगन समाज को बताया जाता है. बताते हैं 11 हजार की जनसंख्या वाली इस शहर में करीब 6 हजार इस समाज के लोगों की आबादी है.
हालांकि, छुरी नगर पंचायत में बिजली, पानी, नाली और साफ सफाई के साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार की भारी कमी है, लेकिन यहां जाति फैक्टर निकाय चुनाव में ज्यादा हावी रहता है. छुरी नगर पंचायत कोसा बुनकरों के प्रसिद्ध है, लेकिन शहरी सरकार ने इसे बढ़ाने के लिए स्थानीय स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं. छुरी नगर पंचायत में वंदना पावर प्लांट ने 524 मेगावाट क्षमता की एक पवार प्लांट की स्थापना की थी, लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता के कारण वो भी आज बंद पड़े हैं और यहां काम करने वाले फिर से बेरोजगार घूम रहे हैं.
लगातार दस साल से बिजली और पानी की समस्या झेल रहे स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बार यहां का चुनाव जाति फैक्टर पर नहीं, विकास के मुद्दे पर होगा. इस चुनाव में वही प्रत्याशी जीतेंगे जो स्थानीय लोगों की समस्याओं को उठाएंगे. बिजली, पानी, सड़क और सफाई के लिए काम करेंगे.