कोरबाः करतला विकासखंड के सिंदरीपाली ग्राम पंचायत के आश्रित गांव नवाडी में सोमवार को 5 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, लेकिन ग्रमीणों ने कोरोन का मजाक बना दिया है. एक तरफ प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है. कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है. बावजूद इसके लोग लापरवाह नजर आ रहे हैं.
कोरोना की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रहा है. पूरा देश इस संक्रमण से जूझ रहा है. रामपुर में 5 कोरोना मरीज मिलने के बाद भी लोग बेपरवाह नजर आ रहे हैं. लोगों को समझाइस दी जा रही है कि कोरोना से जितना हो बचें, लेकिन ग्रामीण इस बात को समझ नहीं रहे हैं और गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं.
ग्रामीण नहीं हो रहे जागरूक
गांव में कोरोना के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी गांव में जाकर जांच पड़ताल कर रहे हैं. ग्रामीणों के साथ विभाग के कुछ कर्मचारी भी लापरवाह नजर आ रहे हैं. पॉजिटिव आए मरीज के घर के बाहर कोई बोर्ड तक नहीं लगाया गया है. जिसके कारण लोग उसी रास्ते आ जा रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के 28 में से 20 जिलों में टोटल लॉकडाउन
पॉजिटिव मरीजों की बढ़ रही संख्या
करतला क्षेत्र में लगातार कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग के होश उड़ गए हैं. गांव में पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों की विभाग जांच कर रहा है. रामपुर विधानसभा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1500 के पार पहुंच चुका है. बावजूद इसके ग्रामीणों की लापरवाही देखी जा सकती है.