कोरबा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय और अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ. तीसरे चरण में जिले के पाली विकासखंड में मतदान हुआ है. ग्रामीण सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला. लोग सुबह से ही मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मत का प्रयोग करने उत्सुक नजर आ रहे थे. सुबह से ही महिला और पुरुष मतदाता की लंबी कतारें देखी गई.
पढे़:सूरजपुर : लोकतंत्र के महापर्व में ग्रामीणों ने की बढ़-चढ़कर वोटिंग
पाली ब्लॉक में 282 बूथ बनाये गए थे. पाली के 93 ग्राम पंचायतों में 93 सरपंच पद के लिए, 25 जनपद सदस्य पद और 3 जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव हुआ है. यहां 282 पोलिंग बूथ के जरिए मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. पाली ब्लॉक में मतदाता हिस्सा लेकर लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है.