कोरबा: कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा है. बजरंग कोल के परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही के कारण बजरंग कोल की मौत हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बजरंग कोल के परिजनों ने बताया कि बजरंग कोल का 2 महीने पहले नसबंदी का ऑपरेशन हुआ था. इसके बाद इसकी तबीयत खराब होने लगी. बुधवार शाम को उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसे कटघोरा अस्पताल में भर्ती कराया गया. हॉस्पिटल में उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी. परिजनों का आरोप है कि नाजुक हालत में भी डॉक्टरों ने उसका ऑक्सीजन मास्क निकाल दिया और पहले दो हजार रुपये जमा करने की बात कहते हुए बजरंग कोल को दूसरे अस्पताल जाने की बात कही.
पढ़ें :घर भी तुड़वा दिया और राशि भी नहीं दी, 5 महीने से खुले में रहने को मजबूर है ये परिवार
परिजनों ने डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप
परिजनों का कहना है कि ऑक्सीजन मास्क निकालने के बाद ही बजरंग की मौत हो गई. बजरंग कोल की मौत के बाद परिजन डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा करने लगे. जिसकी सूचना तुरंत कटघोरा पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए परिजनों के समझाकर हंगामा शांत कराया. इसके बाद जांच का आश्वासन मिलने पर परिजन बजरंग कोल का शव लेकर घर के लिए रवाना हो गए.