कोरबा: जिले के अंजोरी पाली चौक में सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई. बाइक सवार युवक को एक अनियंत्रित ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर घटना की छानबीन में जुटी है. कोरबा में लगभग 189 लोगों की जान सड़क हादसे में चल गई है.
भैसमा अंजोरी पाली चौक के समीप बाइक और टेलर के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर उरगा पुलिस मौके पर पहुंची, जहां शव की शिनाख्त कमलेश कंवर के तौर पर की गई. कमलेश्वर हरदी बाजार का रहने वाला था.
पढ़ें : बलरामपुर: संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने घायल युवकों को पहुंचाया अस्पताल
कमलेश किसी काम से अपने मामा के गांव भैसमा गया हुआ था. ट्रेलर की रफ्तार तेज होने के चलते बाइक सवार सीधे ट्रेलर से जा टकराया. सिर पर गहरी चोट आने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अगर युवक ने हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी. फिलहाल केस की छानबीन की जा रही है.
सड़क हादसों के लिहाज से प्रदेश के टॉप 10 जिले (1 जनवरी से 30 नवंबर 2020 तक)
जिला | मृतकों की संख्या |
रायपुर | 437 |
बिलासपुर | 264 |
राजनांदगांव | 253 |
रायगढ़ | 232 |
महासमुंद | 198 |
कोरबा | 189 |
जांजगीर | 183 |
दुर्ग | 178 |
बलौदाबाजार | 175 |
सूरजपुर | 159 |