ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से निगमकर्मियों ने वसूल किए 23 हजार से ज्यादा का जुर्माना

author img

By

Published : Aug 11, 2020, 12:03 PM IST

कोरबा नगर निगम ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से बतौर जुर्माना 23 हजार 750 रुपये वसूल किए. साथ ही लोगों को नियमों का पालन करने की हिदायत दी.

break lockdown rules
लॉकडाउन का उल्लंघन

कोरबा : कोरबा नगर निगम ने मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. निगम ने कार्रवाई करते हुए कुल 23 हजार 750 रुपये वसूल किए हैं. यह कर्रवाई बीते दो दिनों के दौरान की गई है.

बता दें कि कोरबा नगर निगम की ओर से लोगों को हिदायत दी गई है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बेवजह सड़क, सार्वजनिक स्थानों पर न घूमें. नगर पालिक निगम कोरबा की ओर से नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और उसके नियंत्रण की दिशा में लगातार कार्रवाई की जा रही है. मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने और लॉकडाउन का पालन न करने वालों पर निगम अमले की ओर से हर दिन कार्रवाई की जा रही है.

बीते दो दिनों में मास्क न पहनने वालों पर 10,150 रुपये का जुर्माना लगाया गया. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के खिलाफ 1500 रुपये वसूल किए गए हैं. लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों पर 12,100 रुपये का चलान काटा गया.

पढ़ें : पुण्यतिथि विशेष: मीनाक्षी देवी बनीं छत्तीसगढ़ की मिनीमाता, घर-घर गूंजती है इनके बलिदान की कहानी

8 जोन में कार्रवाई

नगर पालिक निगम कोरबा के टीपी नगर, कोसाबाड़ी, रविशंकर शुक्ल, बालको, दर्री, बांकीमोंगरा एवं सर्वमंगला समेत 8 जोन में कार्रवाई की गई. निगम अमला निर्धारित समय के बाद दुकानें खुली न रहे इसके लिए लगातार लोगों पर नजर रख रहा है. यह भी ध्यान दिया जा रहा कि निर्धारित समय पर दुकानें बंद हों, इस पर निगम अमले ने सतत नजर रखते हुए दुकानों को समय पर बंद कराया. जिन दुकानदारों की ओर से निर्धारित समय के बाद भी दुकानें खोली जा रही है, उन दुकानदारों का चलान काटा जा रहा है.

मास्क जरूर पहनें

नगर पालिक निगम कोरबा की ओर से अपने सभी जोन में मौजूद वार्डों, बस्तियों, व्यवसायिक क्षेत्रों, बाजारों, आवासीय क्षेत्रों, मार्गों आदि में लाउडस्पीकर के जरिए जागरूक किया जा रहा है. लोगों को समझाईश भी दी जा रही है कि वे वायरस के संक्रमण से बचने एवं उसका प्रसार रोकने के लिए मास्क अनिवार्य रूप से पहने. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, घर पर ही सुरक्षित रहें, बेवजह घर से बाहर न निकलें.

कोरबा : कोरबा नगर निगम ने मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. निगम ने कार्रवाई करते हुए कुल 23 हजार 750 रुपये वसूल किए हैं. यह कर्रवाई बीते दो दिनों के दौरान की गई है.

बता दें कि कोरबा नगर निगम की ओर से लोगों को हिदायत दी गई है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और बेवजह सड़क, सार्वजनिक स्थानों पर न घूमें. नगर पालिक निगम कोरबा की ओर से नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और उसके नियंत्रण की दिशा में लगातार कार्रवाई की जा रही है. मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने और लॉकडाउन का पालन न करने वालों पर निगम अमले की ओर से हर दिन कार्रवाई की जा रही है.

बीते दो दिनों में मास्क न पहनने वालों पर 10,150 रुपये का जुर्माना लगाया गया. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के खिलाफ 1500 रुपये वसूल किए गए हैं. लॉकडाउन उल्लंघन करने वालों पर 12,100 रुपये का चलान काटा गया.

पढ़ें : पुण्यतिथि विशेष: मीनाक्षी देवी बनीं छत्तीसगढ़ की मिनीमाता, घर-घर गूंजती है इनके बलिदान की कहानी

8 जोन में कार्रवाई

नगर पालिक निगम कोरबा के टीपी नगर, कोसाबाड़ी, रविशंकर शुक्ल, बालको, दर्री, बांकीमोंगरा एवं सर्वमंगला समेत 8 जोन में कार्रवाई की गई. निगम अमला निर्धारित समय के बाद दुकानें खुली न रहे इसके लिए लगातार लोगों पर नजर रख रहा है. यह भी ध्यान दिया जा रहा कि निर्धारित समय पर दुकानें बंद हों, इस पर निगम अमले ने सतत नजर रखते हुए दुकानों को समय पर बंद कराया. जिन दुकानदारों की ओर से निर्धारित समय के बाद भी दुकानें खोली जा रही है, उन दुकानदारों का चलान काटा जा रहा है.

मास्क जरूर पहनें

नगर पालिक निगम कोरबा की ओर से अपने सभी जोन में मौजूद वार्डों, बस्तियों, व्यवसायिक क्षेत्रों, बाजारों, आवासीय क्षेत्रों, मार्गों आदि में लाउडस्पीकर के जरिए जागरूक किया जा रहा है. लोगों को समझाईश भी दी जा रही है कि वे वायरस के संक्रमण से बचने एवं उसका प्रसार रोकने के लिए मास्क अनिवार्य रूप से पहने. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, घर पर ही सुरक्षित रहें, बेवजह घर से बाहर न निकलें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.